पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल
छातापुर में 26 मई को मनाए जाने वाले वट सावित्री पर्व की तैयारी जोरों पर है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए इस पर्व को श्रद्धा से मनाती हैं। बाजारों में बांस के पंखों की बिक्री में तेजी...

छातापुर, एक प्रतिनिधि सुहागिन महिलाओं के द्वारा अखंड सुहाग की कामना को लेकर किये जाने वाला वट सावित्री पर्व को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल बना रहा | 26 मई को होने वाले इस पर्व को लेकर बुधवार को बांस के बने पंखों की बिक्री परवान पर थी | व्रती के परिजनों द्वारा पंखों की खरीदारी जोर शोर से किया जा रहा था | पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बांस के बने पंखों की कीमत आसमान छू रही थी |इसके बाबजूद पंखों की बिक्री खूब हुई |15 रूपये में बिकने वाली बांस का पंखा इस बार 35 से 45 रूपये तक बिका | इधर आम लीची समेत अन्य फलों की भी बिक्री परवान पर थी | वट सावित्री व्रत 26 को , महिलाएं करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना त्रिवेणीगंज।
पौराणिक कथाओं के अनुसार सावित्री और सत्यवान की अमर प्रेम कहानी पर आधारित वट सावित्री व्रत हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। यह व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखा जाता है। इस बार ये पर्व और भी खास बन गया है, क्योंकि 26 मई को वट सावित्री व्रत के साथ ही सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसा योग बेहद शुभ माना जाता है। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को निर्जला व्रत रखने की परंपरा है। मान्यता है कि जो सुहागिन महिलाएं इस व्रत को विधि-विधान से करतीं हैं, उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है। महिलाएं वट सावित्री पूजा के दिन व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा करेंगी। इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है। पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू हो गई है। ब्यूटी पार्लरों में भीड़ बढ़ने लगी है। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सुहाग की लंबी उम्र के लिए पूजा करेंगी। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित त्रिवेणीगंज। अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विभाग से संबंधित काम काज प्रभावित हो रहा है। खास कर विद्यार्थियों को आय, आवासीय तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि बनवाने में भारी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट) पटना के आह्वान पर राजस्व कर्मचारी 28 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। त्रिवेणीगंज में नहीं बन सका ट्रॉमा सेंटर, परेशानी, मरीज होते रेफर त्रिवेणीगंज। सड़क हादसों का हॉट स्पॉट त्रिवेणीगंज में जल्द ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं होने से सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज ससमय नहीं हो पा रहा है। जबकि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना चरम पर है। इस प्रखंड क्षेत्र में एक राष्ट्रीय राजमार्ग होने होने के कारण बराबर सड़क दुर्घटना होते रहती है। जिन्हें अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी या फिर नेपाल के बिराटनगर रेफर कर दिया जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि वाहनों के अनियंत्रित परिचालन और लापरवाही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से लोग जख्मी होते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से अब तक ट्रामा सेंटर निर्माण त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में नहीं हो पाया है। 70 के दशक में मुख्यालय के बीच चिलौनी नदी पर बना पुल दिनों - दिन हो रहा है कमजोर, चौड़ाई कम होने से एनएच के इस पुल पर अक्सरहां लगता है भीषण जाम त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के एनएच 327 पर 70 के दशक में पथ निर्माण विभाग की ओर से त्रिवेणीगंज - जदिया सड़क निर्माण के समय चिलौनी नदी पर बनाया गया पुल लंबी अवधि के बाद दिनों - दिन कमजोर हो रहा है। मुख्यालय के नागरिक सज्जन कुमार संत, राज कुमार भरतिया, पवन अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, छोटेलाल यादव, पूर्व प्रमुख पार्वती देवी आदि का कहना है कि एक दशक पूर्व जब केंद्र सरकार की ओर से इस सड़क को एनएच का दर्जा प्राप्त हुआ तो जदिया के लोहे के पुल के बगल में नए सिरे से नए पुल का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन एनएच विभाग ने त्रिवेणीगंज एनएच सड़क में चिलौनी नदी पुल, टेढ़ा नदी पुल, लालपट्टी नदी पुल, जागुर नदी पुल और गंभीरपुर नदी पर बने पुराने पुल की कथित मरम्मत कर एनएच सड़क को चालू कर दिया। अब स्थिति ये है कि एनएच पर बढ़ते छोटे - बड़े वाहनों के बोझ से इन पुलों की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है। इतना ही नहीं इन पुलों की चौड़ाई भी कम रहने से पुल पर जाम की समस्या आम है। खासकर त्रिवेणीगंज चिलौनी नदी पुल पर चौड़ाई कम होने से अक्सरहां जाम लगती रहती है। कभी - कभी जाम की भीषण समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन को जाम हटाने में छक्के छूट जाते हैं। पुल के निकट के निवासियों ने बताया कि कभी कभी पुल से गुजर रहे बड़े ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने पर पुल पर कंपन भी महसूस किया जाता है। लोगों का कहना है कि एनएच के इन पुराने और जर्जर हो रहे पुलों की जगह नए सिरे से पुल निर्माण की मांग कई बार सांसद, विधायक, पदाधिकारियों से की गई है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों ने बताया कि चिलौनी नदी पुल अभी तक एनएच विभाग की ओर से ठोक ठाक कर इसलिए चल रही है कि नदी में नियमित पानी का बहाव नहीं होता है। केवल बरसात के समय या मुरलीगंज शाखा नहर से पानी छोड़े जाने पर नदी में पानी का बहाव रहता है। लोग कहते हैं कि अगर नियमित पानी का बहाव रहता तो यह पुल वाहनों के बोझ से दबकर कब का धराशायी हो गया रहता। लोग मानते हैं कि गनीमत है कि पुल अभी तक ईश्वर की कृपा से सही सलामत चल रहा है या फिर एनएच विभाग आंखमूद इन पुलों को चलने दे रहा है। लोगों को आशंका है कि एक दिन 70 में बना यह पुल किसी बड़े हादसे का इतिहास बन सकता है। इस सम्बंध में संपर्क करने पर एसडीएम शम्भुनाथ ने बताया कि उनका स्थानांतरण हो गया है। नए एसडीएम से इस संबंध में बातचीत कर एनएच विभाग को लिखा जाएगा। फोटो - व्यवसायी अभिषेक पंसारी पर हमले की साजिश कार व बाइक सवार अज्ञात सीसीटीवी कैमरे में कैद पूर्व में अपहरण सहित कई घटना के हो चुके हैं शिकार निर्मली थाना में दर्ज कराया एफआईआर, पॉलिटिकल साजिश की जताई आशंका कुनौली ,निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी व डीएम पंसारी स्कूल के निदेशक अभिषेक पंसारी पर हमले की आशंका का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं । गौरतलब है कि पूर्व में वे अपहरण सहित कई घटना के शिकार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे वे जैसे ही अपने आवास से स्कूल के लिए रवाना हुए, रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति काली कार और मोटरसाइकिल से उनके स्कूल परिसर में पहुंचे हैं और उनके आने की जानकारी ले रहे हैं। सूचना मिलते ही श्री पंसारी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि एक काली कार स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़ी है और कई युवक अंदर घूम रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपने कर्मियों को स्कूल भेजा और स्वयं लिंक रोड के जरिए दूसरी दिशा में मुड़ गए। हरिप्रसाद साह महाविद्यालय के पास पहुंचते ही उन्हें वही संदिग्ध काली कार खड़ी दिखी। उन्होंने दिशा बदलते हुए अपनी गाड़ी को अन्य मार्ग से थाना क्षेत्र की ओर मोड़ा, लेकिन उक्त वाहन व मोटरसाइकिल सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अंबेडकर चौक पहुंचते ही कार व एक मोटरसाइकिल रुक गई, जबकि एक बाइक सवार स्टेट बैंक के पास तक उनका पीछा करता रहा। अभिषेक पंसारी ने तत्काल निर्मली थाना के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। फुटेज में लगभग 15झ्र20 लोगों की गतिविधियां दर्ज पाई गईं, जिनमें से कुछ संदिग्ध लगातार स्कूल के पास दुकानों और सड़क पर मंडरा रहे थे। अभिषेक पंसारी ने थानाध्यक्ष को दिए गए लिखित आवेदन में कहा कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित हमला हो सकता है, जिसकी पृष्ठभूमि आगामी विधानसभा चुनाव या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सकती है। उन्होंने अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री पंसारी निर्मली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, बिहार बिजनेस फेडेरेशन के संस्थापक और कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है। पुलिस इसकी जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जोरदार बारिश से ग्रामीण सड़कों का हाल बेहाल छातापुर, एक प्रतिनिधि बेमौसम बुधवार की शाम साढ़े 3 बजे के लगभग आई आंधी बारिश का असर छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में व्यापक तौर पर देखा गया । क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतों में सुबह सुबह कई क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ साथ भी मूसलाधार बारिश हुई। जबकि द्वारा शाम में भी मुसला धार बारिश हुई। आंधी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के लोगों को बारिश के कारण काफी परेशानी हुई । हालांकि बारिश की वजह से गर्मी से लोगो को राहत मिली है । बारिश के कारण कई इलाकों के सड़को पर जलजमाव भी हो गया है। दो प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार छातापुर, एक प्रतिनिधि थाना पुलिस ने मंगलवार की संध्या अलग अलग जगह छापेमारी कर दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही अभियुक्त को न्यायिक हिरासत के लिए बुधवार को सुपौल भेजा गया है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार छातापुर थाना कांड संख्या 279/24 के प्राथमिकी अभियुक्त व लक्ष्मीपुर खूंटी निवासी विंदेश्वरी यादव की गिरफ्तारी हुई है। गुप्त सुचना के आधार पर रानीपट्टी नहर सड़क से गिरफ्तार किया गया। वहीं मौबाइल चोरी मामले में दर्ज कांड संख्या 160/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मो. गुड्डू उर्फ मो. शाहनवाज साकिन नरहैया की गिरफ्तारी की गई। सीएचसी के समीप एक चाय दुकान से मोबाइल की चोरी की गई थी। दुकानदार राहुल कुमार महतो के आवेदन पर केस दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में मिले गुप्त सुचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के दौरान डहरिया पुला के समीप से मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में संचार और कंम्प्यूटर क्रांति की नींव रखी। कहा कि आज देश संचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रह है, यह उनकी देन है। कुछ वक्ताओं ने कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील की। साथ ही आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर पार्टी को जिताने का आह्वान किया। कार्यक्रम में परमानंद यादव, डॉक्टर सिद्दीकी, अंकित झा, रमेश कुमार सरदार, अर्जुन अग्रवाल, अरविंद कुमार सरपंच, पंचायत अध्यक्ष श्री सहदेव यादव, रामेश्वर यादव, डॉक्टर विश्वनाथ सर्राफ, दिलीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। करजाइन में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला घायल राघोपुर, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र के फकिरना के पास एनएच 131 पर बाइक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई, जबकि बाइक चालक गिरकर घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर निवासी सुमित कुमार एक बाइक से रतनपुर अपने सुसराल आया था। वापस लौटने के क्रम में फ़किरना के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पार कर रही हरिपुर वार्ड 12 निवासी कुंदन कुमारी को ठीकर मार दिया। घटना के बाद बाइक चालक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी ओर तैनात डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी। --------- केएन डिग्री कॉलेज में मनाया आतंकवाद विरोध दिवस राघोपुर, एक संवाददाता। केएन डिग्री कॉलेज के एनएसएस सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आतंकवाद विरोध दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की। प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला शर्मनाक है। भारत हमेशा आतंक के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है। वहीं आतंकवाद को पनाह देने वाले देश इस घटना के दोषी है। नोडल पदाधिकारी प्रो. राम कुमार कर्ण ने कहा कि राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के बिना बाहरी सुरक्षा असंभव है। प्रो. विश्वनाथ पांडे ने कहा कि भारत की शक्ति अपार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ने को भारत तैयार है कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. राम लखन प्रसाद ने कहा कि भारत के साथ दुनियाभर के जन प्रतिनिधियों को एक जुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने और सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है। ------ 6 से 18 वर्ष के बालकों का तैराकी एवं जीवन शैली प्रशिक्षण का आयोजन सरायगढ़ निज संवाददाता बिहारी गुरमेता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और विद्यालय के प्रांगण में पोखर के किनारे फीता काटकर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव सहित अन्य ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण हर साल कोसी नदी में डूबने से लोगों की मौत होती है। तैराकी नहीं जानने के कारण सबसे अधिक बच्चों की मौत होती है। सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण लेने के बाद बच्चों की मृत्यु दर में कमी आएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ धीरज कुमार ने कहा कि सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी, उप शाखा नहर, पोखर, नाले सहित उन जगहों पर खासकर बच्चों की डूबने से मौत हो जाती है। गांव टोल मोहल्ले के 6 से 18 वर्ष के बच्चों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण मिलने के बाद किसी भी आपदा के समय में सुरक्षित तैराकी कर सकेंगे और प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे दूसरे बच्चों का जान बचाएंगे। वही उस गांव के टोले मोहल्ले के अन्य बच्चे को भी तैराकी सिखाएँगे। जिससे बच्चों की पानी में डूबने की घटना में कमी आएगी। जिला आपदा मास्टर ट्रेनर विद्यासागर यादव, गोविंद कुमार यादव, किशुनदेव यादव, मनोज कुमार शर्मा, रामसागर राम, अनिल कुमार राम ने बताया की बताया कि सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के तहत 6 से 18 वर्ष के बालकों का तैराकी एवं जीवन शैली प्रशिक्षण 21मई से लेकर 31 जुलाई तक 70 बालकों को दो शिफ्ट में दो-दो घंटे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुल 72 दिनों तक दिया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और तैराकी सीखने वाले 6 से 18 वर्ष के दर्जनों बालक उपस्थित थे। फोटो कैप्शन: बिहार गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते जनप्रतिनिधि और अधिकारी करजाइन: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला जख्मी रेफर करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत फकिरना सरकारी स्कूल के समीप मंगलवार शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रही एक महिला को मारी जोड़दार ठोकर जख्मी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सुचना दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों खून से लथपथ जख्मी को पुलिस गाड़ी में डालकर रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक रतनपुरा से सिमराही जा रहा था। इसी दौरान फकिरना सरकारी विद्यालय के समीप रोड क्रॉस कर रही महिला को जोर दार ठोकर मारी और दोनों जख्मी होकर गिर गया। वहीं जख्मी की पहचान हरिपुर वार्ड 12 निवासी बिजेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पत्नी कुन्दन कुमारी और मुजफ्फरपुर निवासी ससुराल जारहा था रतनपुर 25 वर्षीय सुमत कुमार के रूप में हुई। इधर मामले में करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है। ज़ख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। व्यवसायी अभिषेक पंसारी पर हमले की साजिश, ज्हत्या की जताई आशंका कार व बाइक सवार ●अज्ञात सीसीटीवी कैमरे में कैद ●पूर्व में अपहरण सहित कई घटना के हो चुके हैं शिकार निर्मली थाना में दर्ज कराया है एफआईआर, व्यवसाई ने कहा पाूिलिटकल साजिश के आसार कुनौली ,निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी व डीएम पंसारी स्कूल के निदेशक अभिषेक पंसारी पर हमले की आशंका का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं । गौरतलब है कि पूर्व में वे अपहरण सहित कई घटना के शिकार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे वे जैसे ही अपने आवास से स्कूल के लिए रवाना हुए, रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति काली कार और मोटरसाइकिल से उनके स्कूल परिसर में पहुंचे हैं और उनके आने की जानकारी ले रहे हैं। सूचना मिलते ही श्री पंसारी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि एक काली कार स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़ी है और कई युवक अंदर घूम रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपने कर्मियों को स्कूल भेजा और स्वयं लिंक रोड के जरिए दूसरी दिशा में मुड़ गए। हरिप्रसाद साह महाविद्यालय के पास पहुंचते ही उन्हें वही संदिग्ध काली कार खड़ी दिखी। उन्होंने दिशा बदलते हुए अपनी गाड़ी को अन्य मार्ग से थाना क्षेत्र की ओर मोड़ा, लेकिन उक्त वाहन व मोटरसाइकिल सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अंबेडकर चौक पहुंचते ही कार व एक मोटरसाइकिल रुक गई, जबकि एक बाइक सवार स्टेट बैंक के पास तक उनका पीछा करता रहा। अभिषेक पंसारी ने तत्काल निर्मली थाना के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। फुटेज में लगभग 15झ्र20 लोगों की गतिविधियां दर्ज पाई गईं, जिनमें से कुछ संदिग्ध लगातार स्कूल के पास दुकानों और सड़क पर मंडरा रहे थे। अभिषेक पंसारी ने थानाध्यक्ष को दिए गए लिखित आवेदन में कहा कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित हमला हो सकता है, जिसकी पृष्ठभूमि आगामी विधानसभा चुनाव या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सकती है। उन्होंने अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री पंसारी निर्मली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, बिहार बिजनेस फेडेरेशन के संस्थापक और कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है। पुलिस इसकी जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।