Tragic Accident Garage Owner Electrocuted While Repairing Machine in Raghopur सुपौल : करंट की चपेट में आने से गैराज मालिक की हुई मौत, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Accident Garage Owner Electrocuted While Repairing Machine in Raghopur

सुपौल : करंट की चपेट में आने से गैराज मालिक की हुई मौत

राघोपुर पंचायत के माणिकचंद चकला में एक गैराज मालिक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मशीन की मरम्मत कर रहा था...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 11 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : करंट की चपेट में आने से गैराज मालिक की हुई मौत

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर पंचायत के माणिकचंद चकला में गैराज दुकान में काम करने के दौरान गैराज मालिक करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि राघोपुर पंचायत के वार्ड 3 निवासी राधेश्याम मंडल माणिकचंद चकला चौक पर गैराज की दुकान चलाता था। बुधवार की शाम ड्रील के सहयोग से एक मशीन को ठीक करने के क्रम में वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी राधे के परिजनों को दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।