Three persons murdered by knife attack in Patna including husband wife police thougth it a road accident case first पति-पत्नी समेत तीन की चाकू मारकर हत्या, पहले केस को सड़क हादसा समझ रही थी पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Three persons murdered by knife attack in Patna including husband wife police thougth it a road accident case first

पति-पत्नी समेत तीन की चाकू मारकर हत्या, पहले केस को सड़क हादसा समझ रही थी पुलिस

  • पटना जिले के अथमलगोला थाना इलाके में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे लगा कि ये सड़क दुर्घटना का मामला है लेकिन अस्पताल पहुंचने पर जब चाकू से हत्या का पता चला तो खलबली मच गई।

Ritesh Verma पटनाWed, 5 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
पति-पत्नी समेत तीन की चाकू मारकर हत्या, पहले केस को सड़क हादसा समझ रही थी पुलिस

बिहार में पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में दंपति समेत तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि थम्बा-बाजितपुर गांव के बीच सड़क हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल लाने के बाद पता चला कि चार लोगों को चाकू मारा गया है।

अस्पताल में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है।

बिहार में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत, दस घायल

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और उसकी पत्नी कंचन देवी के रूप में की गई है। तीनों लोग फुलेलपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अथमलगोला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वैशाली में भी दो हत्याएं, आरा में सीएसपी संचालक मारा गया

वैशाली जिले में भी दो अलग-अलग हत्या की वारदात हुई है। एक घटना सरस्वती पूजा के दौरान किसी विवाद को लेकर हुआ है जबकि दूसरी हत्या शादी के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने से हुई है। आरा में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिहार में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर राज्य के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग घटनाओं में भी 15 लोगों की मौत भी हुई है।