Waqf Bill Shahnawaz Hussain threatened abused on Facebook BJP leader reminded of CAA वक्फ बिल: शाहनवाज हुसैन को धमकी, फेसबुक पर गाली-गलौज; भाजपा नेता ने CAA की याद दिलाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Waqf Bill Shahnawaz Hussain threatened abused on Facebook BJP leader reminded of CAA

वक्फ बिल: शाहनवाज हुसैन को धमकी, फेसबुक पर गाली-गलौज; भाजपा नेता ने CAA की याद दिलाई

  • वक्फ बिल के समर्थन में बोलने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी जा रही है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद जानकारी दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल: शाहनवाज हुसैन को धमकी, फेसबुक पर गाली-गलौज; भाजपा नेता ने CAA की याद दिलाई

वक्फ बिल का मामला धमकी और गाली-गलौज तक पहुंच गया है। इस बिल का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेता विरोधियों के निशाने पर हैं। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी जा रही है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद जानकारी दी। हालांकि शाहनवाज हुसैन ने अपने विरोधियों को कड़े शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने सीएए के खिलाफ हो रहे आन्दोलन की याद दिलाई।

पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल अच्छा है। यह मुसलमानों का हित साधने वाला बिल है। मुस्लिम भाइयों से कहना है कि इसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बिल का समर्थन करने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्वीटर पर उन्हें गालियां दी जा रही हैं। लेकिन इस धमकी से शाहनवाज डरने वाले नहीं हैं। उनकी गालियों से कोई असर पड़ने वाला नहीं है। सच्ची बात हमेशा कहते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:JDU के 5 सुझाव माने तब वक्फ बिल पर समर्थन दिया, मुस्लिम नेताओं ने संभाला मोर्चा

शाहनवाज हुसैन ने सीएए की याद दिलाई। कहा कि उस समय भी कह रहा था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है। यह बताने के बावजूद देश भर में कई स्थानों पर धरना दिए गए। हालांकि बिरयानी और कोरमा खिलाकर प्रदर्शन कराया गया। लोग खाने के लिए बैठ जाते थे। उन्हें लग रहा था कि बड़ा काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। शाहीन बाग में भी ऐसा ही हो रहा था।

ये भी पढ़ें:नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी

शाहनवाज हुसैन ने वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। कहा कि दीदी को जय श्रीराम से चिढ़ है। अगर उनको गुस्सा दिलाना है तो बोल दो जय श्रीराम। वे आपे से बाहर हो जाएंगी। लेकिन नीतीश कुमार रामभक्त हैं। कोई दिक्कत नहीं है। यहां रामनवमी का जुलूस शांति के साथ संपन्न होगा। सब लोग सौहार्द्र के साथ रामनवमी मनाएंगे।

ये भी पढ़ें:हाथ जोड़ा, मुस्कुराए और चल दिए; वक्फ बिल पर सीएम नीतीश ने ऐसे दिया रिएक्शन
ये भी पढ़ें:जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे