नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी- ये मोदी सरकार है
- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ कानून का विरोध करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है। कहा है कि यह पाकिस्तान नहीं, हिन्दुस्तान है जहां नरेंद्र मोदी की सरकार है।

विधानसभा चुनाव वाले बिहार में वक्फ बिल पर सियासी संग्राम जारी है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इसका समर्थन किया है तो लालू प्रसाद की राजद समेत कई विपक्षी दल विरोध कर कर रहे हैं। आम लोगों के बीच से समर्थन और विरोध की खबरें आ रही हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ कानून का विरोध करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है। कहा है कि यह पाकिस्तान नहीं, हिन्दुस्तान है जहां नरेंद्र मोदी की सरकार है।
विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग वक्फ कानून को नहीं मानने की चेतावनी दे रहे हैं उन्हें जेल जाना पड़ेगा। यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है। यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है और इस सरकार में जो कानून को नहीं मानेगा उन्हें राष्ट्रद्रोही माना जाएगा। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाना चाहिए। जो विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हुआ है उसे हर हाल में मानना पड़ेगा। जिन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है उन्हें राष्ट्र का हितैषी नहीं माना जा सकता।
उन्होंने कहा कि रात के 12 बजे तक इस बिल पर बहस हुई तब इसे पारित किया गया। कानून की किताब लेकर चलते हैं लेकिन संवैधानिक संस्थाओं से पारित बिल को नहीं मानते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना ही चाहिए।
इस बिल को लेकर पटना में पोस्टर वार भी जोरों पर है। पहले राजद की ओर से राबड़ी देवी आवास के पास एनडीए और नीतीश कुमार को टागरेट करते हुए पोस्टर लगाया गया। उसके बाद बीजेपी और जदयू की ओर से भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए पोस्टरबाजी की गयी। बीजेपी के पोस्टर में राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं को रावण तो नरेंद्र मोदी को राम बताया गया। जदयू के पोस्टर में नीतीश कुमार को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताया गया है। वहीं राजद ने वक्फ संशोधन बिल को कोर्ट ले जाने की बात कही है।