If do not comply will sent to jail Deputy CM Vijay Sinha warning to opponents of Waqf Bill this is Modi government नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी- ये मोदी सरकार है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़If do not comply will sent to jail Deputy CM Vijay Sinha warning to opponents of Waqf Bill this is Modi government

नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी- ये मोदी सरकार है

  • डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ कानून का विरोध करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है। कहा है कि यह पाकिस्तान नहीं, हिन्दुस्तान है जहां नरेंद्र मोदी की सरकार है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी- ये मोदी सरकार है

विधानसभा चुनाव वाले बिहार में वक्फ बिल पर सियासी संग्राम जारी है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इसका समर्थन किया है तो लालू प्रसाद की राजद समेत कई विपक्षी दल विरोध कर कर रहे हैं। आम लोगों के बीच से समर्थन और विरोध की खबरें आ रही हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ कानून का विरोध करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है। कहा है कि यह पाकिस्तान नहीं, हिन्दुस्तान है जहां नरेंद्र मोदी की सरकार है।

विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग वक्फ कानून को नहीं मानने की चेतावनी दे रहे हैं उन्हें जेल जाना पड़ेगा। यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है। यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है और इस सरकार में जो कानून को नहीं मानेगा उन्हें राष्ट्रद्रोही माना जाएगा। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाना चाहिए। जो विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हुआ है उसे हर हाल में मानना पड़ेगा। जिन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है उन्हें राष्ट्र का हितैषी नहीं माना जा सकता।

ये भी पढ़ें:हाथ जोड़ा, मुस्कुराए और चल दिए; वक्फ बिल पर सीएम नीतीश ने ऐसे दिया रिएक्शन

उन्होंने कहा कि रात के 12 बजे तक इस बिल पर बहस हुई तब इसे पारित किया गया। कानून की किताब लेकर चलते हैं लेकिन संवैधानिक संस्थाओं से पारित बिल को नहीं मानते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना ही चाहिए।

ये भी पढ़ें:जिनके शासनकाल में दंगे हुए वे... वक्फ बिल पर नीतीश के मंत्री जमा खान RJD पर बरसे

इस बिल को लेकर पटना में पोस्टर वार भी जोरों पर है। पहले राजद की ओर से राबड़ी देवी आवास के पास एनडीए और नीतीश कुमार को टागरेट करते हुए पोस्टर लगाया गया। उसके बाद बीजेपी और जदयू की ओर से भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए पोस्टरबाजी की गयी। बीजेपी के पोस्टर में राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं को रावण तो नरेंद्र मोदी को राम बताया गया। जदयू के पोस्टर में नीतीश कुमार को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताया गया है। वहीं राजद ने वक्फ संशोधन बिल को कोर्ट ले जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा
ये भी पढ़ें:ललन सिंह ने जेडीयू छोड़ रहे लोगों को छोटा नेता बताया, राजद पर भी तंज कसा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के समर्थन से नुकसान नहीं! मुसलमाानों को नीतीश के काम पर भरोसा, बोली JDU
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार सेकुलर हैं लेकिन… JDU में इस्तीफे पर पप्पू यादव क्या-क्या बोले
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल से नीतीश को झटके पर झटके, JDU में इस्तीफों की लग गई झड़ी