आईपीएस की नौकरी छोड़ चुके शिवदीप लांडे अब क्या करने वाले हैं? पटना में बुलाई पीसी
बिहार पुलिस में आईजी रहे शिवदीप लांडे ने पिछले साल आईपीएस की नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार उनकी कर्मभूमि रहेगी। अब उन्होंने शुक्रवार को पटना में प्रेस वार्ता बुलाई है। इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।

बिहार चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप वामनराव लांडे ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें वह अपने भविष्य का प्लान बताएंगे। बिहार पुलिस में आईजी रह चुके शिवदीप लांडे ने पिछले साल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति ने पिछले महीने ही उनका इस्तीफा मंजूर किया था। इसके बाद वे ऐच्छिक रूप से सेवानिवृत हो गए। हालांकि, लांडे ने आईपीएस की नौकरी क्यों छोड़ी, इस बारे में उन्होंने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शिवदीप लांडे ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर की। इसमें बताया गया कि उन्होंने पटना में शुक्रवार 28 फरवरी को शाम 4 बजे पीसी बुलाई है। यह प्रेस वार्ता पटना के ताज सिटी सेंटर स्थित मिथिला हॉल में आयोजित की गई है। बीते 29 जनवरी को भी उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा था, 'जल्द आपके बीच आ रहा हूं'।Ja
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके शिवदीप लांडे ने सितंबर 2024 में अचानक भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफे की घोषणा की थी। उस समय वे पूर्णिया में बतौर आईजी तैनात थे। इसके कुछ दिनों के बाद राज्य सरकार ने उनका तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया था। जनवरी 2025 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी।
इस्तीफा देने के बाद शिवदीप ने कहा था- बिहार ही कर्मभूमि रहेगी
मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद कहा था कि बिहार ही उनकी कर्मभूमि रहेगी। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले हैं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद इन अटकलों को खारिज किया था। अब शिवदीप का अगला कदम क्या होगा, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया था, इस बारे में शुक्रवार को होने वाली पीसी में खुलासा हो सकता है।