FINO Payments Bank Ltd share may go up to 856 rupees current price 204 rupees Ventura Securities says buy ₹856 पर जा सकता यह शेयर, एनालिस्ट का है अनुमान, अभी ₹204 पर मिल रहा स्टॉक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FINO Payments Bank Ltd share may go up to 856 rupees current price 204 rupees Ventura Securities says buy

₹856 पर जा सकता यह शेयर, एनालिस्ट का है अनुमान, अभी ₹204 पर मिल रहा स्टॉक

  • Stock To Buy: शेयर बाजार में भूचाल के बीच अगर आप किसी क्वालिटी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। मार्केट एनालिस्ट वेंचुरा सिक्योरिटीज ने बाजार में हाहाकार के बीच 10 शेयर को खरीदने कि सिफारिश की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
₹856 पर जा सकता यह शेयर, एनालिस्ट का है अनुमान, अभी ₹204 पर मिल रहा स्टॉक

Stock To Buy: शेयर बाजार में भूचाल के बीच अगर आप किसी क्वालिटी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल, वेंचुरा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने बाजार में हाहाकार के बीच करीब 10 शेयर को खरीदने कि सिफारिश की है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने के मुताबिक, अगले 24 महीनों में बुलेट-प्रूफ पोर्टफोलियो बनाने में मदद कर सकते हैं। इनमें से एक शेयर- फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (FINO Payments Bank Ltd) का है। ब्रोकरेज ने 9 अप्रैल को एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 180 से अधिक देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के साथ शुरू हुआ टैरिफ उथल-पुथल अमेरिका में कंज्यूमर को झटका दे सकता है। दूसरी ओर, एनालिस्ट ने कहा कि निर्यातक देशों को आपूर्ति की अधिकता का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, भारत काफी हद तक कंजम्पशन ड्राइवन इकोनॉमी है, इस ग्लोबल उथल-पुथल के बीच सुरक्षित बाजार बने रहने की उम्मीद है।

300% से अधिक चढ़ेगा शेयर?

एनालिस्ट के मुताबिक, कारोबार मर्चेंट नेटवर्क और इनोवेटिव बी2बी स्ट्रीम के बल पर, फिनो पेमेंट्स बैंक के रेवेन्यू, ऑपरेशन प्रॉफिट और इनकम में वित्त वर्ष 24-एफयू27ई के दौरान क्रमशः 28 प्रतिशत, 38 प्रतिशत और 34 प्रतिशत की सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 856 रुपये तय किया है। आज बुधवार 9 अप्रैल को यह शेयर 204.81 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 320% तक चढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच इस एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, ₹51 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से भूचाल के बीच कल बंद रहेगा शेयर बाजार? नहीं होगी ट्रेडिंग - जानिए

शेयरों के हाल

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयर इस साल अब तक 40% तक गिर गए और पिछले पांच दिन में 12% तक टूट गए। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 50% तक लुढ़क गया। सालभर में इसमें 32% तक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 466.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 180.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,715 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।