रेलवे के लिए कंपनी बनाएगी कवच, मिला 1522 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 6% की उछाल
- HBL Power Systems Ltd Share: एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी रेलवे के लिए कवच बनाने नए काम की वजह से देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें 1522 करोड़ रुपये का काम मिला है।

HBL Power Systems Ltd Share: एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में आज 727.95 रुपये के लेवल ओपन हुए थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 738.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है।
1522.40 करोड़ रुपये का मिला है काम
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने कंपनी को ‘कवच’ सिस्टम लगाने के लिए 1522.40 करोड़ रुपये का काम दिया है। कंपनी यह काम 12 महीने के अंदर पूरा करना है। एचबीएल कुछ ही कंपनियों में से एक है जो रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाती है। इनके अलावा जो अन्य कंपनियां हैं वो केईसी इंटरनेशनल, क्रेनेक्स माइक्रोसिस्टम्स, रेलटेल और सीमेंस है।
पिछले हफ्ते क्रेनेक्स को कवच सिस्टम के लिए 2000 करोड़ रुपये का काम मिला था। बता दें, इस खास सेगमेंट में 30,000 करोड़ रुपये से का काम आने वाले समय में कंपनियों को मिल सकता है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 48 प्रतिशत का फायदा है। पिछले 2 साल में स्टॉक का भाव 575 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1010 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 76 प्रतिशत की तेजी आई है।
कंपनी का 52 वीक लो लेवल 377.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19,654.51 करोड़ रुपये का है। बता दें, इसी साल 13 सितंबर को कंपनी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 45 पैसे का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)