KNR Constructions share price hit upper circuit today stock jumps 20 percent कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20% चढ़ा भाव, करोड़ों रुपये का मिला है काम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KNR Constructions share price hit upper circuit today stock jumps 20 percent

कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20% चढ़ा भाव, करोड़ों रुपये का मिला है काम

  • आज कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। कंपनी को हाल ही में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 6 June 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on
कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20% चढ़ा भाव, करोड़ों रुपये का मिला है काम

KNR Constructions Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 407.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जोकि 52 वीक हाई भी है। बीते 2 कारोबारी दिनों में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 हफ्ते में पोजीशनल निवेशकों को 58 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे दिया है।

ये भी पढ़ें:EV स्टॉक को लेकर आई बड़ी, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, टूटे सभी रिकॉर्ड

क्या काम करती है कंपनी

केंद्र की मौजूदा सरकार का सड़क आदि को बनाने में खूब जोर रहा है। पीएम गति शक्ति, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। केएनआर कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है। कंपनी सिंचाई, फ्लाईओवर, हाईवे आदि बनाने के लिए अपनी सर्विसेज देती है।

कंपनी केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और बिहार में अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, आज 8% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

मौजूदा सरकार का सड़क पर फोकस अधिक

इस साल प्रस्तुत किए गए बजट में रोड CAPEX को 11 प्रतिशत बढ़ा दिया था। जोकि केएनआर कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों के लिए कई बड़े मौका लाया है। हालही में कंपनी को 1200 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी के मौजूदा समय में 6505 करोड़ रुपये का काम है।

शेयर बाजार में पिछला 6 महीना कैसा रहा

इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 55 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।

प्रमोटर्स के पास 50% से अधिक हिस्सा

कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक की है। जिसमें कामिदी नरसिम्हा रेड्डी के पास 32.5 प्रतिशत हिस्सा है। घरेलु संस्थागत निवेशकों में एचडीएफसी म्युचुअल फंड के पास 8.5 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।