कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20% चढ़ा भाव, करोड़ों रुपये का मिला है काम
- आज कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। कंपनी को हाल ही में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का काम मिला है।

KNR Constructions Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 407.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जोकि 52 वीक हाई भी है। बीते 2 कारोबारी दिनों में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 हफ्ते में पोजीशनल निवेशकों को 58 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे दिया है।
क्या काम करती है कंपनी
केंद्र की मौजूदा सरकार का सड़क आदि को बनाने में खूब जोर रहा है। पीएम गति शक्ति, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन, स्मार्ट सिटी मिशन के जरिए करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। केएनआर कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है। कंपनी सिंचाई, फ्लाईओवर, हाईवे आदि बनाने के लिए अपनी सर्विसेज देती है।
कंपनी केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और बिहार में अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
मौजूदा सरकार का सड़क पर फोकस अधिक
इस साल प्रस्तुत किए गए बजट में रोड CAPEX को 11 प्रतिशत बढ़ा दिया था। जोकि केएनआर कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों के लिए कई बड़े मौका लाया है। हालही में कंपनी को 1200 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी के मौजूदा समय में 6505 करोड़ रुपये का काम है।
शेयर बाजार में पिछला 6 महीना कैसा रहा
इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 55 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।
प्रमोटर्स के पास 50% से अधिक हिस्सा
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक की है। जिसमें कामिदी नरसिम्हा रेड्डी के पास 32.5 प्रतिशत हिस्सा है। घरेलु संस्थागत निवेशकों में एचडीएफसी म्युचुअल फंड के पास 8.5 प्रतिशत हिस्सा है।