Microcap stock Shrydus Industries surges 20 percent 19 rupees price today after stellar sept quarter result ₹15 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 1416% का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Microcap stock Shrydus Industries surges 20 percent 19 rupees price today after stellar sept quarter result

₹15 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 1416% का मुनाफा

  • माइक्रोकैप कंपनी श्राइडस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान जबरदस्त खरीदारी देखी गई। कंपनी के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 19.17 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on
₹15 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 1416% का मुनाफा

Penny Stock- माइक्रोकैप कंपनी श्राइडस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Shrydus Industries) के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान जबरदस्त खरीदारी देखी गई। कंपनी के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 19.17 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 15.98 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे चालू वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

क्या है डिटेल

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में श्राइडस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 1416.67% बढ़कर 2.73 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 0.18 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही दर तिमाही में यह 5,450 फीसदी बढ़ गया। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 2.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 62.79% बढ़कर 3.50 करोड़ रुपये हो गई। साल-दर-साल आधार पर, राजस्व रुपये से लगभग 63 प्रतिशत बढ़ गया।

 

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹132 पर आया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 9% और महीनेभर में 7% ही चढ़ा है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 25% और पिछले सालभर में 35% गिरा है। हालांकि, पिछले पांच साल में इस शेयर में 2000% की तगड़ी तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान इसकी कीमत 91 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 33.26 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 14.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 61.37 करोड़ रुपये का है। नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 25.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है और रिटेल निवेशकों के पास शेष 74.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।