Penny Stock to multibagger Anil Ambani Reliance Power zoomed 3200 Percent in 5 year 99% लुढ़ककर 1.13 रुपये पर पहुंच गया था यह शेयर, अब 3200% की तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock to multibagger Anil Ambani Reliance Power zoomed 3200 Percent in 5 year

99% लुढ़ककर 1.13 रुपये पर पहुंच गया था यह शेयर, अब 3200% की तूफानी तेजी

  • रिलायंस पावर के शेयर 99% से अधिक लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल तक पहुंचने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में पांच साल में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पांच साल में 3200% से अधिक उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
99% लुढ़ककर 1.13 रुपये पर पहुंच गया था यह शेयर, अब 3200% की तूफानी तेजी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर धड़ाम हो गए थे। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। इस तेज गिरावट के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में पांच साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पांच साल में 3200 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार 25 मार्च 2025 को 38.74 रुपये पर पहुंच गए। रिलायंस पावर अब स्टैंडअलोन बेसिस पर कर्ज मुक्त कंपनी हो गई है।

99% टूटने के बाद 3200% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। इस निचले स्तर तक पहुंचने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले पांच साल में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 3200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार 25 मार्च 2025 को 38.74 रुपये पर जा पहुंचे। अनिल अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप भी 15,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:2800% उछल गया यह रेल शेयर, अब नवरत्न कंपनी को मिला 116 करोड़ रुपये का काम

चार साल में 700% से अधिक चढ़ गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले 4 साल में 700 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस पावर कंपनी के शेयर 26 मार्च 2021 को 4.69 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 मार्च 2025 को 38.74 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 190 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।