Rhetan TMT turns investors fortune gives 11 bonus share and stock split into 10 parts 11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंटवारा, 50 रुपये से कम के इस शेयर ने किया मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rhetan TMT turns investors fortune gives 11 bonus share and stock split into 10 parts

11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंटवारा, 50 रुपये से कम के इस शेयर ने किया मालामाल

  • Rhetan TMT ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भी बंटवारा हो चुका है। वहीं, कंपनी ने 2023 में 4 शेयर पर 11 शेयर बोनस के तौर पर भी दिए थे। बता दें, कंपनी का आईपीओ 2022 में आया था।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 7 Dec 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on
11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंटवारा, 50 रुपये से कम के इस शेयर ने किया मालामाल

Multibagger Stock: शेयर बाजार इस समय एसएमई कंपनियों के आईपीओ की धूम मची हुई है। कई एसएमई कंपनियों ने शानदार रिटर्न भी दिया है। ऐसी ही एक कंपनी Rhetan TMT है। पोजीशनल निवेशकों की किस्मत इस कंपनी ने बदल कर रख दिया है। 22 अगस्त 2022 को इस कंपनी का आईपीओ आया था। कंपनी की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 5 सितंबर को हुई थी। Rhetan TMT ने आईपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,40,000 रुपये का कम से कम दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी लिस्टिंग से अबतक 1 बार बोनस शेयर और एक बार शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है।

कब हुआ था शेयरों का बंटवारा?

Rhetan TMT के शेयरों का बंटवारा 2023 में हुआ था। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2023 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड किए थे। तब कंपनी के एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा गया था। इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। शेयरों के बंटवारे के बाद 2000 शेयरों की संख्या बढ़कर 20,000 हो गई होगी।

ये भी पढ़ें:3 महीने में 97% चढ़ा इस कंपनी का भाव, नेट प्रॉफिट में 3 गुना इजाफा

बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

10 मार्च 2023 को ही Rhetan TMT के शेयर एक्स-बोनस भी ट्रेड किए थे। कंपनी ने 4 शेयर पर योग्य निवेशकों को 11 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने एक लॉट यानी 2000 शेयर इश्यू के समय खरीदे होंगे तो उनके शेयरों की संख्या बोनस बांटने के बाद बढ़कर 5500 हो गई होगी।

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के बाद योग्य निवेशकों के पास कुल 25,500 शेयर हो गए थे। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 21.55 रुपये था। शुक्रवार के रेट के हिसाब से देखें तो इश्यू के समय 1.40 लाख रुपये का दांव लगाने वाले इनवेस्टर्स की निवेश बढ़कर 5,49,525 लाख रुपये हो गया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।