Rikhav Securities IPO open from tomorrow 15 jan price band 86 rupees gmp rs 65 15 जनवरी से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹86, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹65 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rikhav Securities IPO open from tomorrow 15 jan price band 86 rupees gmp rs 65

15 जनवरी से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹86, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹65 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव

  • Rikhav Securities IPO: इस सप्ताह कई कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ है। निवेशक इस इश्यू में 15 से 17 जनवरी से दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 86 रुपये तय किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
15 जनवरी से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹86, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹65 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव

Rikhav Securities IPO: इस सप्ताह कई कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ है। निवेशक इस इश्यू में 15 से 17 जनवरी से दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 86 रुपये तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 जनवरी को खुला है। बुक-बिल्ट इश्यू का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा।

क्या है डिटेल?

कंपनी का टारगेट ताजा इक्विटी जारी करने और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) के संयोजन के जरिए 88.82 करोड़ रुपये जुटाने का है और इसका स्टॉक 22 जनवरी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इस इश्यू में 83.28 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी राशि 71.62 करोड़ रुपये है, साथ ही 20 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है, जिसका कुल वैल्यू 17.20 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर को खरीदने की लूट, अभी 52% सस्ता मिल रहा स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 151 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि पहले ही दिन पहले यह आईपीओ 76% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी 20 जनवरी तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देगी, जबकि रिखव सिक्योरिटीज के शेयरों में कारोबार 22 जनवरी से बीएसई एसएमई पर शुरू होगा। पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।