Adani group firm ndtv to be placed under short term asm framework share surge 5 percent - Business News India अडानी की इस कंपनी पर बढ़ी निगरानी, शेयर में लगातार अपर सर्किट, BSE ने मांगा जवाब, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group firm ndtv to be placed under short term asm framework share surge 5 percent - Business News India

अडानी की इस कंपनी पर बढ़ी निगरानी, शेयर में लगातार अपर सर्किट, BSE ने मांगा जवाब

आपको बता दें कि अडानी समूह ने पिछले साल दिसंबर में समाचार चैनल NDTV के संस्थापकों-प्रणय रॉय और राधिका रॉय से बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर कंपनी पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 10:12 AM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी पर बढ़ी निगरानी, शेयर में लगातार अपर सर्किट,  BSE ने मांगा जवाब

अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने शॉर्ट टर्म के लिए ASM फ्रेमवर्क में डाल दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने अलग-अलग सर्कुलर में बताया कि NDTV को शॉर्ट टर्म के लिए अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) फ्रेमवर्क स्टेज-1 में डाला गया है, जो 30 मई से प्रभावी है। पिछले हफ्ते, बीएसई और एनएसई ने NDTV को लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया था। ASM फ्रेमवर्क में कंपनी तब जाती है जब कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। इसका मकसद निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है।

NDTV के शेयर में लगातार तेजी
इस खबर के बीच NDTV के शेयर में मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लग गया और कीमत 250 रुपये पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से NDTV के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में यह शेयर करीब 30% तक चढ़ गया है। शेयरों में तेजी की वजह से बीएसई ने कंपनी से प्राइव मूवमेंट पर जवाब भी मांगा है। हालांकि, मीडिया कंपनी ने अभी जवाब नहीं दिया है।

9 चैनल लॉन्च करने की योजना
हाल ही में NDTV ने बताया था कि वह चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग भाषाओं में 9 समाचार चैनल शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया था कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित चैनल शुरू करने की तारीख के बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी जाएगी।

बता दें कि अडानी समूह ने पिछले साल दिसंबर में समाचार चैनल NDTV के संस्थापकों-प्रणय रॉय और राधिका रॉय से बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर कंपनी पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।