Indian Rupee now at 71 12 versus the US dollar डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Rupee now at 71 12 versus the US dollar

डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को दोहर कारोबार के दौरान 71.10 पर पहुंच गया, जो उसका अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है। रुपया इससे पहले 31 अगस्त को 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका और...

मुंबई, एजेंसी। Mon, 3 Sep 2018 05:56 PM
share Share
Follow Us on
डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को दोहर कारोबार के दौरान 71.10 पर पहुंच गया, जो उसका अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है। रुपया इससे पहले 31 अगस्त को 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव, अर्जेंटीना एवं तुर्की के बढ़ते संकट और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में धारणा प्रभावित की है।

ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 0.57% बढ़कर 78.08 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 332.55 अंक गिरकर 38,312.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.15 अंक घटकर 11,582.35 अंक पर बंद हुआ है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।