tata group stock tata investment stock fall 5 percent today investors in big loss Tata के इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, आज फिर 5% लुढ़का शेयर, निवेशक भारी नुकसान में, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group stock tata investment stock fall 5 percent today investors in big loss

Tata के इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, आज फिर 5% लुढ़का शेयर, निवेशक भारी नुकसान में

  • टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में एक बार 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। जब से ये खबर आई है कि टाटा संस आईपीओ लाने से बचने की कोशिश कर रहा है तब से टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 March 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on
Tata के इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, आज फिर 5% लुढ़का शेयर, निवेशक भारी नुकसान में

शेयर बाजार में टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment Corporation) की स्थिति खराब है। कंपनी के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार 11वां सत्र है जब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:8 दिन में 35% चढ़ा शेयर, आज फिर लगा स्टॉक अपर सर्किट, भाव 50 रुपये से कम

मार्केट कैप में भारी गिरावट

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 5662.20 रुपये के लेवल पर आ गए थे। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कंपनी अपने 52 वीक हाई 9744.40 रुपये प्रति शेयर (7 मार्च) के भाव से 42 प्रतिशत टूट गया है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप आज घटकर 28,648 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। 7 मार्च को यह 49,365 करोड़ रुपये के स्तर पर था।

 

ये भी पढ़ें:रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयरों में उछाल

इस खबर के बाद टाटा के शेयरों में भारी गिरावट

टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरो में गिरावट के पीछे की वजह टाटा संस का एक फैसला माना जा रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार टाटा संस को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में डेब्यू करना होगा। लेकिन टाटा संस लिस्टिंग के विकल्प से बचने की कोशिश कर रहा है। जिसकी वजह से टाटा इन्वेस्टमेंट सहित कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

टाटा इन्वेस्टमेंट में टाटा संस की कितनी हिस्सेदारी?

टाटा इन्वेस्टमेंट फर्म टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है। टाटा संस और अन्य टाटा ग्रुप की कंपनियों का टाटा इन्वेस्टमेंट में कुल मिलाकर 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें, हाल ही में टाटा संस ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 0.64 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई थी। जिसकी कीमत 9000 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।