TCS acquire 100 percent stake in darshita southern india happy homes for 2250 crore rs TCS की झोली में आई एक और कंपनी, 2250 करोड़ रुपये में हुई डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TCS acquire 100 percent stake in darshita southern india happy homes for 2250 crore rs

TCS की झोली में आई एक और कंपनी, 2250 करोड़ रुपये में हुई डील

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने 11 मार्च को 2250 करोड़ रुपये में दर्शिता सदर्न इंडिया हैप्पी होम्स के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
TCS की झोली में आई एक और कंपनी, 2250 करोड़ रुपये में हुई डील

Tata group deal: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने 11 मार्च को 2250 करोड़ रुपये में दर्शिता सदर्न इंडिया हैप्पी होम्स के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की। स्टॉक फाइलिंग में कहा गया है कि टाटा समूह की फर्म कॉमर्शियल रियल एस्टेट फर्म की भूमि और भवन का भी अधिग्रहण करेगी, जो डिलीवरी सेंटर बन जाएगा। मनीकंट्रोल की खबर में कंपनी के एक सूत्र ने स्पष्ट किया कि डिलीवरी सेंटर बेंगलुरु में स्थित होगा। इस डील में दो साल बाद इकाई में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर हासिल करने का कॉल ऑप्शन है। बता दें कि सितंबर 2004 में वजूद में आई दर्शिता साउथर्न इंडिया हैप्पी होम्स एक कॉमर्शियल संपत्ति के डेवलपमेंट में लगी हुई है। कंपनी के मुताबिक राजस्व सृजन अभी शुरू नहीं हुआ है, इसलिए पिछले 3 वर्षों का कारोबार शून्य है।

टेलीकॉम टावर ऑपरेटर के साथ डील

हाल ही में टीसीएस ने यूरोप के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम टावर ऑपरेटर वैंटेज टावर्स के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 86,000 साइटों के नेटवर्क को कवर करते हुए एक डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए की गई है। इसका मकसद टेलीकॉम टावर इंस्टॉलेशन के लिए भूमि पट्टे पर लेने वाले संपत्ति मालिकों के अनुभव को बदलना है।

इस पहल का लक्ष्य एसेट मालिकों के लिए सर्विस प्रक्रियाओं को आसान बनाना, प्रतिधारण दर बढ़ाना और पूरे यूरोप में वैंटेज टावर्स के साथ टेलीकॉम साइट साझेदारी को मजबूत करना है। इस सहयोग के तहत टीसीएस टेलीकॉम के लिए अपनी प्रमुख डिजिटल समाधान पेशकश टीसीएस क्रिस्टलस को भी तैनात करेगा।

एचसीएल ने भी किया विस्तार

बता दें कि टीसीएस की प्रतिस्पर्धी एचसीएल टेक जैसी कंपनियां भी अपने डिलीवरी सेंटर नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। कंपनी ने केरल और तेलंगाना के हैदराबाद में सेंटर शुरू किए हैं। यह दिखाता है कि महामारी के बाद इस सेक्टर में हाइब्रिड कल्चर ट्रेंड के बाद ऑफिस से काम करना और ग्राहकों के ज्यादा करीब रहना आम बात हो गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।