70% चढ़ेगा यह स्टॉक! 26 में 23 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, शेयरों ने भी बदला रंग
- पेप्सिको के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज़ लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में सोमवार की क्लोजिंग से 70 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है।

पेप्सिको के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज़ लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में सोमवार की क्लोजिंग से 70 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है।
क्या सेट किया है टारगेट प्राइस?
सीएनबीसी टीवी18 कि रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इस स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन करने की खूभ संभावना है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस की तरफ से टारगेट प्राइस में कटौती की गई है। नया टारगेट प्राइस 770 रुपये ब्रोकरेज हाउस ने सेट किया है। पहले यह 802 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, इस कटौती के बाद भी सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में कंपनी के शेयरों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना एक्सपर्ट जता रहे हैं।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
दिसबंर क्वार्टर के रिजल्ट के अनुसार कंपनी का रेवन्यू 3689 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो अक्टूबर से दिसंबर क्वार्टर तक यह 185 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ा है।
इस स्टॉक को कवर कर रहे 26 एनालिस्ट में से 23 ने बाय रेटिंग दी है। वहीं, 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है।
शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?
सोमवार को कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 456.15 रुपये के लेवल पर खुले थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। करीब 10 बजे यह स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 467 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत से अधिक गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)