Who is the highest paid ceo in indian it sector कौन है आईटी सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी पाने वाला सीईओ?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Who is the highest paid ceo in indian it sector

कौन है आईटी सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी पाने वाला सीईओ?

  • भारतीय आईटी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय सीईओ की सैलरी जानकर आप दंग रह जाएंगे। कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार सिंगीसेट्टी को पिछले साल सैलरी के रूप में लगभग ₹186 करोड़ मिले।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on
कौन है आईटी सेक्टर में सबसे अधिक सैलरी पाने वाला सीईओ?

कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार सिंगीसेट्टी को पिछले साल सैलरी के रूप में $22.56 मिलियन (लगभग ₹186 करोड़) मिले। यह भारतीय आईटी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय सीईओ बन गए। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक रवि कुमार सिंगीसेट्टी को पिछले साल $20.25 मिलियन (लगभग ₹169.1 करोड़) मूल्य के शेयर मिले थे।

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन को $3.5 मिलियन ( 29.16 करोड़) मिले, जो कंपनी के 27.9 अरब डॉलर के रेवेन्यू का 0.012 प्रतिशत है। रवि कुमार सिंगीसेट्टी का पारिश्रमिक पिछले साल कॉग्निजेंट के 19.35 अरब डॉलर राजस्व का 0.11 फीसद है।

आईटी उद्योग के अन्य सीईओ की सैलरी क्या है

विप्रो के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्टे को $10.1 मिलियन (₹83 करोड़) मिले, जो कंपनी के 11.16 अरब डॉलर के राजस्व का 0.089 प्रतिशत है।

मिंट के अनुसार, एचसीएल सी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के विजयकुमार का सालाना पैकेज 10.65 मिलियन डॉलर (₹88 करोड़) है, जो कंपनी के 12.58 अरब डॉलर राजस्व का 0.085 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी का कम हुआ प्रॉफिट, सुस्त पड़ा है शेयर, चेक करें डिटेल

एक्सेंचर पीएलसी के सीईओ जूली स्वीट को सैलरी पैकेज के रूप में 31.55 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया गया। यह कंपनी के 64.1 अरब डॉलर के राजस्व का 0.049 फीसद है।

इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख की सैलरी $6.8 मिलियन (₹56.4 करोड़) है। यह कंपनी के 18.1 अरब डॉलर राजस्व का 0.037 प्रतिशत है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन को $3.5 मिलियन (₹29.16 करोड़) मिले, जो कंपनी के 27.9 अरब डॉलर राजस्व का 0.012 प्रतिशत है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।