AKTU students will be able to transfer credits to other institutions including IIM IIT and NIT IIM, IIT और NIT समेत अन्य संस्थानों में क्रेडिट ट्रांसफर कर सकेंगे AKTU छात्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU students will be able to transfer credits to other institutions including IIM IIT and NIT

IIM, IIT और NIT समेत अन्य संस्थानों में क्रेडिट ट्रांसफर कर सकेंगे AKTU छात्र

  • एकेटीयू के फ्री ऑनलाइन कोर्सों का लाभ छठी कक्षा से लेकर पीजी तक के छात्र उठा सकेंगे। विद्यार्थी आसानी से प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने का भी कार्य कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊThu, 3 April 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
IIM, IIT और NIT समेत अन्य संस्थानों में क्रेडिट ट्रांसफर कर सकेंगे AKTU छात्र

एकेटीयू से अब देश के किसी भी विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में क्रेडिट ट्रांसफर कर सकेंगे। साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों से एकेटीयू में भी ट्रांसफर के लिए नीति बनाई जा रही है। एकेटीयू ने प्रस्तावित क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया है। जिसे प्राविधिक विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। इस संबंध में डीन यूजीएसई प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी कर सुझाव भी मांगे हैं। डीन यूजीएसई ने बताया कि संबद्ध संस्थानों के निदेशक चार अप्रैल तक डीन यूजीएसई की ई-मेल आईडी पर संशोधन या सुझाव भेज सकते हैं।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी को नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत तैयार किया जा रहा है। इसका पहला ड्राफ्ट बन गया है। जिसे प्राविधिक विवि से संबद्ध सभी संस्थानों को भेजा गया है। कुलपति का कहना है कि इस पॉलिसी के जरिए यदि कोई छात्र अपने कोर्स के साथ किसी अन्य माध्यम से कोई पढ़ाई करता है तो उसे उनके करिकुलम में जोड़ा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:एकेटीयू में फ्री में कर सकेंगे 19000 ऑनलाइन कोर्स

कैंपस ड्राइव में 29 चयनित

एकेटीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से एमबीए व बीटेक छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें श्रीराम फाइनेंस कंपनी मैनेजमेंट की ओर से ट्रेनी ड्राइव में पर्सनल इंटरव्यू के लिए 29 छात्र शॉर्टलिस्टेड किए गए हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि 526 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।