Bihar BEd CET Admit Card Download : biharcetbed-lnmu.in पर जारी होने वाला है बिहार बीएड एडमिट कार्ड
Bihar BEd CET Admit Card : बिहार में दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 21 मई को जारी होंगे। परीक्षार्थी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar BEd CET Admit Card : बिहार में दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 21 मई को जारी होंगे। परीक्षार्थी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) का आयोजन 28 मई को होगा। बिहार सीईटी बीएड के लिए सामान्य शुल्क के साथ 30 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 8 मई तक करेक्शन का समय दिया गया था। करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
Bihar BEd CET Admit Card : यूं डाउनलोड कर सकेंगे बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड
- https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाएं।
- BEd CET Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। सब्मिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष राजभवन ने इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की थी। गत वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पिछली बार 208818 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।