BPSSC Bihar SI Vacancy : Applications for Bihar Sub Inspector recruitment start today Daroga Bharti BPSSC Bihar SI Vacancy : बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू, लगानी होगी 1.6 किमी दौड़, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar SI Vacancy : Applications for Bihar Sub Inspector recruitment start today Daroga Bharti

BPSSC Bihar SI Vacancy : बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू, लगानी होगी 1.6 किमी दौड़

  • BPSSC SI Recruitment 2025: बीपीएसएससी की ओर से निकाली गई एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
BPSSC Bihar SI Vacancy : बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू, लगानी होगी 1.6 किमी दौड़

BPSSC Bihar SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से निकाली गई एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 27 फरवरी 2025 से शुरू हो गए है। ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर के 28 वैकेंसी भरी जाएंगी। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जाकर 27 मार्च 2025 तक एप्लाई कर सकते हैं। भर्ती तीन चरणों में होगी - प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट। यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें

आवेदन का लिंक

1. शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।

2. आयु सीमा - 20 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 01-08-2024 से होगी।

(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।

(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।

3. कैसे होगा चयन - तीन चरण - 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट

4. लिखित परीक्षाः-

- लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।

- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

- प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।

5. मुख्य लिखित परीक्षा -

मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशथ पाना करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।

(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जॉंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।

6. दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।

7. सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद-काठी के नियम

ऊंचाई (लंबाई)

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।

(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -

बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

8. शारीरिक दक्षता परीक्षाः

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।

- दौड़ -

पुरुषों के लिए-

एक मील (1600 मीटर )की दौड़ के लिए समय सीमा -

6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

महिलाओं के लिए-

एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -

6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।

- ऊंची कूद -

पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट

महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट

- लम्बी कूद -

पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट

महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट

- गोला फेंक -

पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला

न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला

न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

9. फाइनल मेरिट कैसे बनेगी

अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।

10. आवेदन फीस

- बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष/थर्ड जेंडर हों - 700 रुपये

- बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 400 रुपये