BSEB Bihar Board 10th Result Declared at matricresult2025 com BSEB broke its own record in releasing matric result BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपने मार्क्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result Declared at matricresult2025 com BSEB broke its own record in releasing matric result

BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपने मार्क्स

  • बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने इस बार अपना ही रिकॅार्ड तोड़ दिया है। इस साल बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट पिछले कई सालों की तुलना में सबसे पहले जारी कर दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपने मार्क्स

BSEB Bihar Board : बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने इस बार अपना ही रिकॅार्ड तोड़ दिया है। इस साल बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट पिछले कई सालों की तुलना में सबसे पहले जारी कर दिया है।

विद्यार्थी रोल नंबर और रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) चेक कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 82.11 फीसदी रहा है। 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स ( 97.8 फीसदी) रहे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 2024 के पास प्रतिशत से कम है। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी था और इस साल यह 82.11 फीसदी है।

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में परीक्षा देने वाले कुल 15,58,077 में से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। टॉप-10 में 123 छात्र हैं। टॉप-5 में 25 स्टूडेंट हैं। वहीं टॉप-6 से 10 तक 98 छात्र हैं। टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र है।

Bihar Board 10th Result- मोबाइल पर ऐसे चेक कर सकेंगे मैट्रिक रिजल्ट:

1- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे "मैट्रिक रिजल्ट 2025" या "वार्षिक परीक्षा 2025 कक्षा 10 रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें।

3- छात्र अपना रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।

4- मैट्रिक रिजल्ट अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे आसानी से चेक कर सकेंगे।