hp tet june 2025 application process for himachal pradesh tet begins at hpbose org HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया hpbose.org पर शुरू, अभी करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़hp tet june 2025 application process for himachal pradesh tet begins at hpbose org

HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया hpbose.org पर शुरू, अभी करें अप्लाई

  • HP TET June 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जून सेशन (HP TET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार अब bpbose.org पर जाकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया hpbose.org पर शुरू, अभी करें अप्लाई

HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जून सेशन (HP TET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bpbose.org पर जाकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 1 मई से लेकर 3 मई 2025 तक लेट फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी किया गई जानकारी के अनुसार एचपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 10 विषयों के लिए किया जाएगा। जिसमें टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, जेबीटी टीईटी, टीजीटी संस्कृत, टीजीटी नॉन-मेडिकल, टीजीटी हिंदी, स्पेशल एजुकेटर (प्री-प्राईमरी से कक्षा 5वीं) , स्पेशल एजुकेटर (कक्षा 6 से 12वीं), पंजाबी, उर्दू शामिल हैं।

परीक्षा का आयोजन 1 जून से 14 जून 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें:टीचर बनने के लिए टॉप 10 BEd एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

आवेदन शुल्क-

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रूपए आवेदन करना होगा। वहीं SC/ST/OBC/फिजिकली दिव्यांग (PHH) उम्मीदवारों को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। लेट तिथि में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 600 रुपये की लेट फीस देनी होगी।

HPTET application form 2025: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन ऐसे करें-

Step 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

Step 2: इसके बाद 'HP TET 2025' लिंक पर क्लिक करें, यह लिंक आपको हेम पेज पर मिल जाएगा।

Step 3: यहां दिए गए 'register tab' पर क्लिक करें और खुद का रजिस्ट्रेशन करें।

Step 4: एप्लीकेशन नंबर जेनरेट होने के बाद फॉर्म भरें।

Step 5: सभी जानकारी और डिटेल्स भरने के बाद स्कैन इमेज अपलोड करें।

Step 6: आवेदन फॉर्म फीस जमा करें।

Step 7: एक बार सही से आवेदन फॉर्म पढ़ ले और सब्मिट कर फॉर्म का प्रिंटआउट लें ले।