ICSI CS June Exam 2025 registration window reopen on April 18 at icsi.edu here how to apply ICSI CS June Exam 2025: आईसीएसआई सीएस जून के लिए 18 अप्रैल को फिर खुलेगी आवेदन विंडो, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSI CS June Exam 2025 registration window reopen on April 18 at icsi.edu here how to apply

ICSI CS June Exam 2025: आईसीएसआई सीएस जून के लिए 18 अप्रैल को फिर खुलेगी आवेदन विंडो, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  • ICSI CS June 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कपंनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 18 अप्रैल 2025 से सीएस जून परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन विंडो को खोलने की घोषणा की है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
ICSI CS June Exam 2025: आईसीएसआई सीएस जून के लिए 18 अप्रैल को फिर खुलेगी आवेदन विंडो, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

ICSI CS June 2025 Re-registration Window: इंस्टीट्यूट ऑफ कपंनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 18 अप्रैल 2025 से सीएस जून परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन विंडो को खोलने की घोषणा की है। अगर आप पहले आवेदन नहीं कर पाए थे तो अब आपके पास आवेदन करना सुनहरा मौका है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। आपको बता दें कि आवेदन विंडो 19 अप्रैल 2025 तक ही खुली रहेगी। आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून 2025 तक किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र 20 अप्रैल से 1 मई, 2025 तक परीक्षा केंद्र, माध्यम, मॉड्यूल और वैकल्पिक विषय में बदलाव के लिए अपने अनुरोध जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 10 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2025 तक प्री-एग्जाम टेस्ट भी पूरा कर सकते हैं।

ICSI CS JUNE 2025: आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

6. अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।

7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आईसीएसआई सीएस जून 2025 की डेट शीट icsi.edu पर जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

ICSI CS June 2025: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

1. उम्मीदवार की फोटोग्राफ

2. उम्मीदवार के सिग्नेचर

3. जन्मतिथि सर्टिफिकेट (10वीं की मार्कशीट)

4. एडमिट कार्ड/हॉल टिकट 10+2 परीक्षा का (अगर आप उपस्थित होने वाले हैं)

5. कैटेगरी सर्टिफिकेट

6. वैलिड आईडी कार्ड

एग्जामिनेशन फीस-

1. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम- 1500 रुपये/प्रत्येक ग्रुप

2. प्रोफेशनल प्रोग्राम- 1800 रुपये/प्रत्येक मॉड्यूल या ग्रुप

3. लेट फीस (सभी स्टेज के लिए)- 250 रुपये

4. सेंटर/मॉड्यूल/मीडियम/ऑप्शनल सब्जेक्ट बदलने के लिए - 250 रुपये/प्रत्येक चेंज के लिए

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।