JEE Main , UGC NET : कितने छात्रों ने दी जेईई मेन और यूजीसी नेट परीक्षा, देखें ब्योरा
- पिछले साल पेपर लीक के आरोपों से घिरने के बाद से एनटीए के ये पहले दो बड़े एग्जाम थे। एजेंसी ने उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए सभी उचित सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की गई जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा का गुरुवार को समापन हो गया। एनटीए ने बताया कि जेईई परीक्षा देश भर के 284 शहरों और भारत से बाहर 15 देशों के 598 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.78 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षाओं में लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। कुल उपस्थिति लगभग 94.5 प्रतिशत रही।
एनटीए ने 3 से 27 जनवरी तक 85 विषयों के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा भी आयोजित की थी। यह परीक्षा देश भर के 266 शहरों में 558 परीक्षा केंद्रों पर 8,49,166 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी और 6,49,490 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कुल उपस्थिति 76.5 प्रतिशत रही।
पिछले साल पेपर लीक के आरोपों से घिरने के बाद से एनटीए के ये पहले दो बड़े एग्जाम थे। एजेंसी ने उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए सभी उचित सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'एनटीए ने परीक्षाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लाइव सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक और मोबाइल जैमर लगाने जैसे सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए। एनटीए ने परीक्षा प्रक्रिया की गहलाई से निगरानी के लिए सभी शहरों/केंद्रों में पर्याप्त संख्या में सिटी कोऑर्डिनेटर और पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की और परीक्षाओं के दौरान उम्मीदवारों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए राज्य और जिला अधिकारियों के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर विस्तृत व्यवस्था की गई।'
जेईई मेन के अगले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
प्रोस्पेक्टस के मुताबिक जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 31 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी से 24 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रैल सत्र की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी और परिणाम 17 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे।
जेईई मेन सेशन-1 की आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार
जल्द ही जेईई मेन सेशन-1 की आंसर-की जारी होगी। आपत्ति के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपये की फीस ली जाएगी, जो नॉन-रिफंडेबल होगी। आंसर की जारी होने के बाद इसे 2-3 दिनों तक देखा जा सकेगा। प्रोस्पेक्टस के मुताबिक जेईई मेन के पहले सत्र का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा।