JEE Main topper : पहले ही प्रयास में अर्णव ने पास किया JEE मेन एग्जाम, पिता ने भी की है IIT दिल्ली से पढ़ाई
- JEE Main topper Arnav Singh: जेईई मेन के नतीजे कल जारी कर दिए गएहैं। इस एग्जाम में राजस्थान के अर्णव सिंह ने भी 100 पर्सेंटाइळ हासिल किए हैं।

18 साल के अर्णव सिंह ने जेईई मेन एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। जेईई मेन की यह सफलता अर्णव को उनके पहले ही प्रयास में मिली है। अर्णव ने सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा में बैठने से पहले इंजीनियिंग एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है। अपने वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जेईई मेन के अप्रैल सेशन में बैठेंगे। अर्णव के परिवार के बैकग्राउंड ने उन्हें इंजीनियरिंग में जाने की प्रेरणा दी। उनके पिता 2003 में सिविल इंजीनियर बैच के आईआईटी ग्रेजुएट रह चुके हैं। अर्नव का परिवार मूल तौर पर बिहार से है। लेकिन बात में वे कोटा चले गए ।
अर्णव ने खेल को न सिर्फ अपनी डेली लाइफ का बल्कि जेईई की तैयारी का भी हिस्सा बनाया। उनके पिता अजीत ने बताया कि वह हर दिन अपने दोनों बेटों के साथ क्रिकेट खेलते थे।उनका कहना है कि खेल के कारण वह अपनी तैयारी अच्छी तरह से कर पाता था और शांत रहता था। आपको बता दें कि अर्णव IOQM, RMO, INMO और IMO जैसे विभिन्न ओलंपियाड में भी भाग लिया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने से चूक गए। इस साल, वह फिजिक्स और केमिस्ट्री ओलंपियाड में शामिल हुए और पहला राउंड पास कर लिया।
आपको बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन-1 में 14 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप किया है। सभी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। अगर स्टेट वाइज टॉपरों की बात की जाए तो इस लिस्ट में 44 विद्यार्थी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के दो छात्र इस बार 100 परसेंटाइल लाने में कामयाब रहे। श्रेयस लोहिया और सौरव दोनों ऑल इंडिया टॉपरों की लिस्ट में शामिल हैं। जेईई मेन के पहले चरण का रिजल्ट जारी। बिहार के हाजीपुर के छात्र पाणिनी ने राज्य भर में टॉप किया है। उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। इस बार सबसे अधिक टॉपर राजस्थान से है।