MP Board Supplementary Exam 2025 begins from 17th june know complete timetable MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से होगी शुरू, देखें कितनी देनी होगी फीस, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Supplementary Exam 2025 begins from 17th june know complete timetable

MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से होगी शुरू, देखें कितनी देनी होगी फीस

MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट 2025 जारी करने के बाद द्वितीय परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का आयोजन 17 जून 2025 से किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से होगी शुरू, देखें कितनी देनी होगी फीस

MPBSE MP Board Class 10th, 12th Supplementary Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से रिजल्ट 2025 जारी करने के बाद द्वितीय परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का आयोजन 17 जून 2025 से किया जाएगा। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

मध्यप्रदेश सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के लिए 7 मई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 तय की गई है।

मध्यप्रदेश हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क-

1. एक विषय के लिए- 500 रुपये

2. दो विषयों के लिए- 1000 रुपये

3. तीन/चार विषयों तक- 1500 रुपये

4. चार विषयों से अधिक- 2000 रुपये

सज

ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, जानें पासिंग पर्सेंटेज
ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, 500 में से 500 अंक किए हासिल

एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइमटेबल-

17 जून 2025 - हिंदी

18 जून 2025 - उर्दू

19 जून 2025 - अंग्रेजी

20 जून 2025- NSQF (सभी विषय) एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI)

21 जून 2025- गणित

23 जून 2025 - विज्ञान

24 जून 2025- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर और दृष्टिहीन छात्रों के लिए चित्रकला, गायन, वादन, तबला/पखावज, कंप्यूटर)

25 जून 2025 - संस्कृत

26 जून 2025 - सामाजिक विज्ञान

MP Board Supplementary Exam 2025 Datesheet Link

एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइमटेबल-

17 जून 2025- हिंदी

18 जून 2025 - उर्दू, मराठी

19 जून 2025 - अंग्रेजी

20 जून 2025- NSQF (सभी विषय), शारीरिक शिक्षा

21 जून 2025 - गणित

23 जून 2025 - भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार, मुर्गीपालन और मत्स्यपालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला और विश्व कला का इतिहास

24 जून 2025 - जैव प्रौद्योगिकी, ज्ञान वादन, तबला/पखावज

25 जून 2025 - रसायन विज्ञान, इतिहास, भूगोल, इतिहास, विज्ञान और गणित के तत्व, कृषि, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन और पोषण और वस्त्र विज्ञान

26 जून 2025 - राजनीति विज्ञान

27 जून 2025 - जीवविज्ञान

28 जून 2025 - कृषि, गृह विज्ञान, बहीखाता और लेखाशास्त्र

30 जून 2025 - सूचना विज्ञान अभ्यास

1 जुलाई 2025 - समाजशास्त्र

2 जुलाई 2025 - भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य

3 जुलाई 2025 - ड्राइंग और डिजाइनिंग

4 जुलाई 2025 - मनोविज्ञान

5 जुलाई 2025 - संस्कृत

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|