NEET PG Counselling : 24314 vacant md ms Seats for admission 99 Newly Added for third Round NEET PG : कटऑफ घटने के बाद MD व MS समेत 99 नई सीटें एड, राउंड-3 में 24314 सीटें भरेगा MCC, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Counselling : 24314 vacant md ms Seats for admission 99 Newly Added for third Round

NEET PG : कटऑफ घटने के बाद MD व MS समेत 99 नई सीटें एड, राउंड-3 में 24314 सीटें भरेगा MCC

  • NEET PG Counselling : नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 में सीटें सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 18 जनवरी से 25 जनवरी तक अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
NEET PG : कटऑफ घटने के बाद MD व MS समेत 99 नई सीटें एड, राउंड-3 में 24314 सीटें भरेगा MCC

NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने कटऑफ कम करने के बाद नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग 2024 के तहत एडमिशन के लिए उपलब्ध सीटों की घोषणा कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-3 के तहत 24314 सीटों पर एडमिशन होगा। एमसीसी ने नीट पीजी की कटऑफ ऑफ घटाने के बाद 99 नई सीटें भी एड की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज 15 जनवरी, 2025 तक नीट पीजी 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस बीच सिक्योरिटी राशि जब्ती के साथ राउंड-1 और राउंड-2 में आवंटित सीटों को छोड़ने के लिए पोर्टल 14 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक फिर से खोल दिया गया था। पीडब्ल्यूडी पोर्टल 15 जनवरी, 2025 तक खोला गया है।

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल सीटों का ऐलान किया था। वर्चुअल सीटों का मतलब राउंड 2 में आवंटित सीटों से है जो उम्मीदवारों द्वारा उन्हें अपडेट या खाली करने के विकल्प के कारण अस्थायी रूप से खाली हैं।

नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले छात्रों को 16 जनवरी, 2025 तक या उससे पहले अपनी चॉइस दर्ज करनी होंगी। राउंड 3 काउंसलिंग प्रक्रिया में सीट आवंटन के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग एक अहम कदम है इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पसंद को वरीयता क्रम में सावधानी के साथ सबमिट करें।

नीट पीजी राउंड 3 खाली सीटें

वर्चुअल सीटें - 15,902

नई जोड़ी गई सीटें - 99

क्लियर सीटें - 8,313

कुल 24,314

ये भी पढ़ें:एम्स में MBBS व BDS के लिए 220 जूनियर रेजिडेंट की भर्ती

इस बीच एमसीसी ने कट-ऑफ में कमी के कारण नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया है जिससे अधिक उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला। मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों को खाली रहने से रोकने के लिए कट-ऑफ को कम किया गया है। सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार 15 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार 10 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

काउंसलिंग राउंड 3 में सीटें सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 18 जनवरी से 25 जनवरी तक अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा वेरिफिकेशन और एमसीसी द्वारा डेटा शेयर करना 27 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जाएगा।