NEET UG provisional answer key waiting what happen if NEET UG question all option are corrected or if not corrected NEET UG answer key: स्टूडेंट्स को नीट यूजी आंसर की का इंतजार, क्या होगा अगर नीट यूजी के सवाल के सभी ऑप्शन सही हों, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG provisional answer key waiting what happen if NEET UG question all option are corrected or if not corrected

NEET UG answer key: स्टूडेंट्स को नीट यूजी आंसर की का इंतजार, क्या होगा अगर नीट यूजी के सवाल के सभी ऑप्शन सही हों

नीट यूजी एग्जाम आयोजित होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अब प्रोविजनल आंसर की का इंतजार है। आंसर की आने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://neet.nta.nic.in/ पर जाकर इसे डाउलोड कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
NEET UG answer key: स्टूडेंट्स को नीट यूजी आंसर की का इंतजार, क्या होगा अगर नीट यूजी के सवाल के सभी ऑप्शन सही हों

नीट यूजी एग्जाम आयोजित होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अब प्रोविजनल आंसर की का इंतजार है। आंसर की आने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://neet.nta.nic.in/ पर जाकर इसे डाउलोड कर सकेंगे। इस साल नीट यूजी एग्जाम 4 मई को आयोजित किया गया था। पिछले साल, NEET UG का आयोजन 5 मई को हुआ था और प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी, जो परीक्षा के 24 दिन बाद थी। इस साल भी उम्मीद लगाई जा रही है कि आंसर की मई के आखिरी वीक में जारी हो जाए। सा 2023 की बात करें तो NEET UG 2023 में परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी और प्रोविजनल आंसर की परीक्षा के ठीक 28 दिन बाद 4 जून, 2023 को प्रकाशित की गई थी। इसलिए आंसर की कब आएगी, इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए आधिकारिक घोषणा का ही इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि आंसर की आने के बाज स्टूडेंट्स को काफी हद तक अपने नंबरों को अंदाजा लग जाता है।

आंसर की में क्या होगा अगर कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या चारो विकल्प सही होते है

अगर कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, भले ही उम्मीदवार ने सवाल को करने की कोशिश की हो या नहीं। इसके विपरीत अगर NEET UG में सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तोतो प्रश्न को हल करने की कोशिश करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे।

परीक्षा देने वाले छात्रों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार, NEET UG 2025 परीक्षा में प्रश्न पिछले सालों की तुलना में अधिक कठिन थे। इसलिए इस बार कटऑफ भी हाई जा सकती है। परीक्षा के लिए लगभग 22.7 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि पिछले साल यह संख्या 24 लाख थी।