New teacher recruitment will start after Mahakumbh in UP यूपी में महाकुंभ के बाद शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती, नए विभागों में भी होगी शिक्षकों की भर्ती, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़New teacher recruitment will start after Mahakumbh in UP

यूपी में महाकुंभ के बाद शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती, नए विभागों में भी होगी शिक्षकों की भर्ती

  • उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग महाकुम्भ के बाद नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी में है। शनिवार को आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने निदेशकों के साथ बैठकर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में मार्च-2025 तक रिक्त होने जा रहे पदों का ब्योरा मांग लिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSun, 5 Jan 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में महाकुंभ के बाद शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती, नए विभागों में भी होगी शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग महाकुम्भ के बाद नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी में है। शनिवार को आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने निदेशकों के साथ बैठकर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में मार्च-2025 तक रिक्त होने जा रहे पदों का ब्योरा मांग लिया है। बैठक में अधियाचन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया। इस दौरान ऑनलाइन अधियाचन भेजने के साथ अर्हता व सेवा नियमावली के कारण भर्ती में आ रही बाधा को दूर करने पर भी मंथन किया गया। वहीं, निदेशकों व उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि आयोग के पोर्टल में संशोधन की जरूरत है, उसके बाद ही अधियाचन भेज पाना संभव होगा।

बैठक में अर्हता का मुद्दा भी उठा। टीजीटी-पीजीटी भर्ती में कई विषयों की अर्हता पर विवाद हैं और उनमें संशोधन किया जाना है। तय किया गया कि अर्हता को लेकर किसी भी तरह का विवाद तत्काल दूर कर लिया जाए, ताकि भर्ती समय से शुरू कराई जा सके। कहा गया है कि सेवा नियमावली को शीघ्र मंजूरी व अर्हता स्पष्ट किए जाने को लेकर आयोग भी शासन को पत्र भेजेगा। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज, सहायक उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल शर्मा, आयोग के सचिव शिवजी मालवीय, अपर निदेशक बेसिक कामताराम पाल समेत संयुक्त निदेशक माध्यमिक, अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

तकनीकी कारणों से वकीलों संग नहीं हो सकी बैठक: यूपीपीएससी में शनिवार को आयोग के पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की बैठक भी थी, जिसमें लंबित मुकदमों के निस्तारण पर चर्चा की जानी थी। तकनीकी कारणों से यह बैठक स्थगित कर दी गई, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

नए विभागों में भी शिक्षक भर्ती की योजना- शिक्षा सेवा चयन आयोग कुछ नए विभागों में भी शिक्षक भर्ती करने जा रहा है, जिसमें अटल आवासीय विद्यालय, व्यावसायिक विद्यालय व अल्पसंख्यक महाविद्यालय शामिल हैं। संबंधित विभागों ने इन विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली भी तैयार की है, जिन्हें मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया है।

आयोग ने चार अभ्यर्थियों का चयन किया निरस्त- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (आर्थोपेडिशियन और आफ्थोमोलॉजिस्ट) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के परिणाम में संशोधन किया है। चिकित्साधिकारी (आर्थोपेडिशियन) के 22 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम 20 जून 2024 को घोषित किया गया था। लेकिन तीन अभ्यर्थियों तरुण नौगरैया, अनुनय प्रताप सिंह चौहान और विकास कुमार दुबे की ओर से प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के कारण उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार चिकित्साधिकारी (आफ्थोमोलॉजिस्ट) में चयनित शिल्पी आर्या का चयन दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण रद्द कर दिया गया।