RSSB Prahari Admit Card: राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) अब 8 अप्रैल को राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा इससे पहले बोर्ड ने सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है।

राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) अब 8 अप्रैल को राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा इससे पहले बोर्ड ने सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। अब इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले चारी किए जा रहे हैं। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने पर आप rssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ऑनलाइन मोड में एडमिट कार्ड अपलोड करेगा, किसी को भी डॉक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। आपको बता दें कि किसी भी परीक्षा को देने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है।
आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करने के बाद हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं-
चरण 1: RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट - https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
चरण 2: होम पेज पर कॉल लेटर लिंक 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।
चरण 3: अब, लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करें।
चरण 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर एक नई विंडो में दिखाई देगा।
चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर रिपो्र्ट करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड में लिखे दिशा निर्देशों को भी अच्छे से पढ़ लें। आपको बता दें कि
पुरुष अभ्यर्थी आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैंट पहन सकते हैं। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, दुपट्टा या साड़ी, हाफ/फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं तथा बालों में साधारण रबर बैंड लगा सकती हैं।अभ्यर्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पोशाक में बड़े बटन, धातु के बटन, किसी भी प्रकार का ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी।अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी, सन-कफ, हेयर पिन, ताबीज, टोपी/टोपी, स्कार्फ, स्टोल, शॉल, मफलर पहनने की अनुमति नहीं है।