पंखा रोड के नाले की करें नियमित सफाई : सूद
दिल्ली के शिक्षा और गृह मंत्री आशीष सूद ने पंखा रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले की नियमित सफाई के निर्देश दिए और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के शिक्षा और गृह मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को अपनी विधानसभा जनकपुरी के अंतर्गत आने वाले पंखा रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां स्थित नाले की नियमित सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री सूद ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के निर्देश ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, समेत सभी संबंधित विभाग के अफसरों को दिए। पंखा रोड पर फ्लड विभाग का एक बड़ा नाला आता है। मंत्री ने नाले की नियमित सफाई के निर्देश बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इससे जुड़ी कार्ययोजना भी एक सप्ताह में मांगी है। पंखा रोड पर दो बड़े कूड़ाघर हैं। कूड़ाघर के आस-पास हरित क्षेत्र विकसित करने और स्टील की ग्रिल लगाने और नियमित कूड़ा उठाने का निर्देश भी मंत्री ने दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।