RBSE 12th Result 2025:आरबीएसई 12वीं में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी? सुधार के हैं कई विकल्प
RBSE Board Result 12th 2025: राजस्थान बोर्ड की ओर से आज राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। अगर आप के राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं या फिर आप फेल हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं।

Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 22 मई 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। अगर आप के राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं या फिर आप फेल हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं। आइए आपको इन विकल्पों के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि आरबीएसई में 12वीं क्लास में पास होने के लिए आपको प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा दोनों में मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स चाहिए। इससे कम अंक हैं, तो आप फेल माने जाओगे।
1. कंपार्टमेंट परीक्षा
कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, लेकिन अन्य विषयों में पासिंग मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होते हैं। ऐसे छात्रों का साल बचाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित की जाती है।
2. NIOS (नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
अगर कोई छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो गया है या फिर दो से अधिक विषयों में फेल है तो उसके पास एनआईओएस से भी 12वीं करने का मौका है। एनआईओएस में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को यह फायदा है कि वे अपनी पसंद के विषयों को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग घर बैठे पढ़ाई करके एग्जाम दिलवाता है। आप फेल होने पर नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (NIOS) में एडमिशन ले सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इसके लिए आपको एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा। ऑन डिमांड परीक्षा के तहत मौजूदा स्टूडेंट्स करे एग्जाम देना होगा।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।