RPSC Exams May 2025 6 recruitment exam 50000 applied Patwari bharti date extended RPSC Exams May 2025: मई में आरपीएससी की 6 भर्ती परीक्षाएं, पटवारी भर्ती परीक्षा टली, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Exams May 2025 6 recruitment exam 50000 applied Patwari bharti date extended

RPSC Exams May 2025: मई में आरपीएससी की 6 भर्ती परीक्षाएं, पटवारी भर्ती परीक्षा टली

राजस्थान लोक सेवा आयोग की 6 भर्ती परीक्षाएं मई में आयोजित होने वाली हैं। इनमें पीटीआई, लाइब्रेरियन, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सहायक प्रोफेसर, माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट, जनसंपर्क अधिकारी समेत 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
RPSC Exams May 2025: मई में आरपीएससी की 6 भर्ती परीक्षाएं, पटवारी भर्ती परीक्षा टली

राजस्थान लोक सेवा आयोग की 6 भर्ती परीक्षाएं मई में आयोजित होने वाली हैं। इनमें पीटीआई, लाइब्रेरियन, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सहायक प्रोफेसर, माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट, जनसंपर्क अधिकारी समेत 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान के चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 12 से 15 मई तक आयोजित होनी है।

पटवारी भर्ती की तारीख टली, पदों की संख्या बढ़ीं

पहले बोर्ड पटवारी भर्ती भी मई में आयोजित कर रहा था, लेकिन अब इस भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया है। अब अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती के लिए पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अह 3727 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। चयन बोर्ड द्वारा पहले 2020 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिन पर अब तक 6,43,639 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।

पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024

सबसे पहले बात करते हैं, पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के बारे में इसमें कुल 40 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके तृतीय जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा 3 मई 2025 को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 5 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 17 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के कुल 6 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों हेतु 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में 72 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 5000 से अधिक आवेदन हुए हैं। पदों की संख्या 40 है जबकि जियोलॉजिस्ट के 32 पदों के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |