RSMSSB Animal Attendant Result 2025 10 lakh candidates are waiting sarkari result RSMSSB Animal Attendant Result :राजस्थान पशुचर भर्ती के नतीजों का 10 लाख को इंतजार, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Animal Attendant Result 2025 10 lakh candidates are waiting sarkari result

RSMSSB Animal Attendant Result :राजस्थान पशुचर भर्ती के नतीजों का 10 लाख को इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की दिसंबर में हुई पशु परिचर भर्ती का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर पर भी पशु परिचर भर्ती रिजल्ट को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि 3 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी करने की योजना है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Animal Attendant Result :राजस्थान पशुचर भर्ती के नतीजों का 10 लाख को इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की दिसंबर में होने वाली पशु परिचर भर्ती का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर पर भी पशु परिचर भर्ती रिजल्ट को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि 3 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी करने की योजना है।

परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि करीब 4 महीनों से उम्मीदवार इन नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड पशु परिचर भर्ती के नतीजे जल्द जारी कर सकता है और बोर्ड ने इसको जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा में अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था । पिछले साल दिसंबर में 6433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा हुई थी। इस भर्ती के लिए करीब 17,63,897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 10,52,565 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। 24 जनवरी को पशु परिचर भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की जारी की जा चुकी है। आंसर की आपत्ति के बाद अब फाइनल आंसर की और नतीजे जारी होने हैं।

RSMSSB Animal Attendant Result : रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
पशु परिचर रिजल्ट चेक करने के लिए rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर तलाशें व कटऑफ देखें।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 6 चरणों में कुल 7 लाख 11 हजार 331 अभ्यर्थी लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने के लिए करीब 59.67 प्रतिशत अभ्यर्थी ही आए थे। आपको बता दें कि कटऑफ अंक भी रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे, इससे पचा चलेगा कि कौन उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले दौर में जाएगा। सामान्य श्रेणी, ओबीसी, एससी, और एसटी के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।