CBSE issued notice to schools said- do not start session before April 1 सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा- एक अप्रैल से पहले न शुरू करें सत्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE issued notice to schools said- do not start session before April 1

सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा- एक अप्रैल से पहले न शुरू करें सत्र

CBSE Schools : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने सभी स्कूलों को एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से अनुकरण करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि एकेडमिक सत्र हर साल एक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 March 2023 03:31 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा- एक अप्रैल से पहले न शुरू करें सत्र

CBSE Schools : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने सभी स्कूलों को एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से अनुकरण करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि एकेडमिक सत्र हर साल एक अप्रैल से पहले शुरू न करें।

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कुछ स्कूलों ने अपना एकेडमिक सत्र कुछ पहले ही शुरू कर दिया है।

सीबीएसई बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा कि एक कोर्सवर्क में पूरे साल की कीमत वसूलने की कोशिश करना छात्रों हैरानी में डाल सकता है। छात्र इसके लिए अन्य जरूरी कामों के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने के लिए संघर्ष करेंगे जिससे छात्रों में तनाव और दिक्क्तों को सामना करेंगे।

बोर्ड  ने आगे कहा कि एक्स्ट्राकरीकुलर एक्टिविटी जैसे- लाइफ स्किल्स, वैल्यू एजुकेशन, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन, वर्क एजुकेशन और कम्युनिटी सर्विस के लिए बहुत कम समय मिलेगा या फिर समय ही नहीं मिलेगा। छात्रों के जीवन में ये एक्टीविटीज उतना ही महत्वपूर्ण हैं जितना क्लास में पूरा किया जाने वाला कोर्स।

इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रमुखों को सलाह है कि वे हर साल एक अप्रैल से पहले नया एकेडमिक सेशन शुरू करने से बचें। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, एक अप्रैल से 31 मार्च तक का एक सत्र होता है।