CTET Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया CTET रिजल्ट, ctet.nic.in लिंक से करें चेक
सीबीएसई ने CTET परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को हुआ था।

सीबीएसई ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। सेंट्रल टीचर एलिजीबिटी टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को हुआ था।
उम्मीदवार कैसे CTET परीक्षा का परिणाम चेक करें-
1. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘CTET Result 2024’ पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने रिजल्ट में लिखी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
6. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
इस वर्ष यह परीक्षा 7 जुलाई को हुई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी, जिसमें पेपर 2 की परीक्षा हुई थी। पेपर 2 की परीक्षा वे उम्मीदवार देते हैं, जो कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई थी। इस शिफ्ट में पेपर 1 हुआ था। पेपर 1 की परीक्षा वे उम्मीदवार देते हैं, जो कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्होंने दोनों परीक्षाएं दी थी CTET 2024 आंसर की 24 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को कोई भी ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया था।
एक बार रिजल्ट आने के बाद, सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए CTET मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर खातों में अपलोड कर दी जाएगी। बता दें, नियुक्ति के लिए सीटीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता अवधि सभी कैटेगरी के लिए आजीवन होगी। सीटीईटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एक छात्र जिसने CTET में सफलता हासिल की है, वह भी अपने स्कोर में सुधार के लिए दोबारा उपस्थित हो सकते हैं।