RSMSSB 2021: Document Verification of Pre-Primary Teacher NTT Recruitment Postponed RSMSSB 2021: प्री-प्राइमरी शिक्षक (NTT) भर्ती की डाकुमेंट वेरीफिकेशन स्थगित, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB 2021: Document Verification of Pre-Primary Teacher NTT Recruitment Postponed

RSMSSB 2021: प्री-प्राइमरी शिक्षक (NTT) भर्ती की डाकुमेंट वेरीफिकेशन स्थगित

RSMSSB NTT DV Date 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने  प्री-प्राइमरी शिक्षक (NTT) भर्ती के लिए 21 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक होने वाली पात्रता परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन (DV)...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Dec 2020 04:53 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB 2021: प्री-प्राइमरी शिक्षक (NTT) भर्ती की डाकुमेंट वेरीफिकेशन स्थगित

RSMSSB NTT DV Date 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने  प्री-प्राइमरी शिक्षक (NTT) भर्ती के लिए 21 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक होने वाली पात्रता परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन (DV) को स्थगित कर दिया है। 

आरएसएमएसएसबी एनटीटी के तहत राजस्थान के समेकित बाल विकास सेवाएं के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक (Pre-Primary Teacher) के 1350 पदों पर भर्ती होनी है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक दिन पहले इस संबंध में नोटिस जारी कर बताया है कि निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, 2 जल पथ, गांधी नगर, जयपुर में अभ्यर्थियों को दस्तावेज स्यापन के लिए उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया था। लेकिन 16 दिसंबर को विभाग की ओर से अपरिहार्य कारणों की वजह से 21 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक किए जाने वाले दस्तावेज सत्यापन को निरस्त कर दिया गया है।

अभ्यर्थियों को नवीनतम दस्तावेज सत्यापन के कार्यक्रम के बारे में बोर्ड की वेबसाइट से अलग से सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को देखते रहें।


यहां देखें- RSMSSB NTT DV 2021 Postponed Notice

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|