RSMSSB: Important information released for the candidates associated with Rajasthan LDC recruitment 2018 RSMSSB : राजस्थान एलडीसी भर्ती 2018 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई अहम सूचना, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: Important information released for the candidates associated with Rajasthan LDC recruitment 2018

RSMSSB : राजस्थान एलडीसी भर्ती 2018 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई अहम सूचना

RSMSSB LDC Recruitment 20218: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (आरएसएमएसएसबी) ने लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक (LDC) भर्ती 2018 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अपनी ऑफिशयल...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 6 March 2021 03:28 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB : राजस्थान एलडीसी भर्ती 2018 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई अहम सूचना

RSMSSB LDC Recruitment 20218: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (आरएसएमएसएसबी) ने लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक (LDC) भर्ती 2018 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अपनी ऑफिशयल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अहम सूचना जारी की है।

चयन बोर्ड के ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, एलडीसी भर्ती 2018 में अनुसूचित जनजाति एवं विशेष योग्यजन (LD/CP) श्रेणी में योग्य अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन (DV)  के लिए बुलाया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच व दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक - 09-03-2021 को सुबह 10:30 बजे से बोर्ड कार्यालय, राज्य कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा, जयपुर में किया जाएगा।

नीचे नोटिफिकेशन में दिए गए रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर बोर्ड कार्यलय में उपस्थित होकर पात्रता की जांच के समय अपने साथ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) भरकर लाएंगे। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज व स्वयं का पहचान पत्र जरूर लाएं।

डीवी के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की सूची यहां देखें - RSMSSB LDC Recruitment 20218 DV Notice

rsmssb ldc recruitment notice

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|