WBBSE 10th Result Today : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यूं करें चेक
West Bengal Madhyamik Result 2022 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) आज सुबह 9 बजे कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिका

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) आज सुबह 9 बजे कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देखे जा सकते हैं।
यूं चेक करें 10वीं रिजल्ट
- WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं।
- West Bengal 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षाएं 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की थीं। डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं में स्टूडेंट को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 25 फीसदी मार्क्स या ग्रेड सी की आवश्यकता है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा।
पिछले वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के चलते डब्ल्यूबीबीएसई की माध्यमिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं रद्द कर गई थीं। डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 20 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें पहली बार 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था। रिजल्ट जारी किए जाने से पहले बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए 50:50 फॉर्मूला जारी किया था जिसमें 9वीं के अंकों वेटेज 50 फीसदी और 10वीं इंटरनल अंकों का वेटेज 50 फीसदी रखा गया था। 10वीं की परीक्षा में हर साल करीब 11 लाख छात्र भाग लेते हैं।