UP jobs : sewayojan portal rojgaarsangam up gov in bsc nursing can apply for jobs in Israel Japan germany BSc नर्सिंग अभ्यर्थियों के पास सेवायोजन पोर्टल के जरिए 15 से 36 लाख का पैकेज पाने का मौका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP jobs : sewayojan portal rojgaarsangam up gov in bsc nursing can apply for jobs in Israel Japan germany

BSc नर्सिंग अभ्यर्थियों के पास सेवायोजन पोर्टल के जरिए 15 से 36 लाख का पैकेज पाने का मौका

  • इजरायल, जर्मनी और जापान जैसे देशों में केयर गिवर पद पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। कुल 5300 पदों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरWed, 19 March 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
BSc नर्सिंग अभ्यर्थियों के पास सेवायोजन पोर्टल के जरिए 15 से 36 लाख का पैकेज पाने का मौका

इजरायल, जर्मनी और जापान जैसे देशों में केयर गिवर पद पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। कुल 5300 पदों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इन्हें 15 से 36 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिलेगा। यूपी के अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन विभाग इसमें अहम किरदार निभा रहा है। जर्मनी, जापान व इजरायल के लिए एनएसडीसी द्वारा केयर गिवर और नर्सिंग अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस बाबत बेहतर कॅरियर की तलाश कर रही बेटियां विदेश तक उड़ान भरने को तैयार हैं। जनपद से अभी तक कुल 95 आवेदन भरे जा चुके हैं, जिनमें इजरायल के लिए 85, जर्मनी के लिए पांच व जापान के लिए एक आवेदन हुआ है। इजरायल के लिए मांगे गए आवेदन में 90 प्रतिशत चयन महिला वर्ग से होना तय है। इसके मद्देनजर सेवायोजन कार्यालय पर आवेदकों आना-जाना लगा हुआ है।

इजरायल में बड़े पैकेज पर रोजगार के अवसर मिलने पर पिछले दिनों देश भर में कामगारों की कतार लग गई थी। दिसंबर माह में गोरखपुर जनपद से कुल 79 कामगारों को 17 लाख के पैकेज पर रोजगार मिला। मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ज्यादा संख्या में आवेदन आएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 250 पद पर नर्सिंग ग्रेजुएट या जीएनएम के अभ्यर्थी (न्यूनतम एक वर्ष अनुभव)आवेदन कर सकते हैं। उनका मासिक वेतन तीन लाख रुपये तक है। जापान में केयर गिवर पद पर सवा लाख रुपये वेतन के साथ पचास रिक्तियां हैं। वहीं, इजराइल के लिए 5 हजार रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें जीडीए, एएनएम, बीएससी नर्सिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनका मासिक वेतन 1.35 लाख रुपये होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती, 4 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी

लाइव रजिस्टर पर 86 हजार पंजीकरण सहायक विजय शर्मा ने बताया कि सेवायोजन विभाग के लाइव रजिस्टर पर गोरखपुर में 85,995 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है। जनवरी से दिसम्बर 2024 तक कुल अभ्यर्थी 6530 पंजीकृत हुए हैं।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक रास बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि इजरायल में कामगारों के लिए आई वैकेंसी में गोरखपुर के कुल 79 अभ्यर्थियों को 17 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दी गई थी। अब इजरायल, जर्मनी व जापान में केयर गिवर क्षेत्र में 5300 पदों पर रोजगार के अवसर हैं। जिले में भी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।