UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के कई अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट, लिस्ट जारी
- यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की है। आयोग ने उन अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं, जिनका आवेदन शुल्क 100 रुपये बैंक से प्राप्त नहीं हुआ। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर बताया है कि कुल 43 उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क न मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं। यह अस्वीकृति उन उम्मीदवारों पर लागू होती है जिन्होंने आवेदन तो किया था, लेकिन उनका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक जमा नहीं हुआ।
जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, यूपीएससी ने उन्हें अपील करने का अवसर दिया है। ये अभ्यर्थी तो वे 10 दिनों के भीतर डॉक्यूमेंट्स के प्रूफ के साथ अपील कर सकते हैं। अपील के लिए उम्मीदवारों को सिस्टम द्वारा जारी चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक खाता स्टेटमेंट की ऑरिजनल हार्ड कॉपी दिखानी होगी। अपील 17 मार्च, 2025 तक आयोग के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए। ये दस्तावेज स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से नीचे दिए गए पते पर जमा करने होंगे:
श्रीमती किरण के. अरोड़ा, अवर सचिव (सीएसपी)
संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2,
चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड,
नई दिल्ली- 110069।
इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
देखें लिस्ट
यूपीएससी सिविल सेवा के चरण - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इन तीन चरणों से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।