Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 declared know overall pass percentage, toppers list and other details UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, जानें कैसा रहा 10वीं, 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 declared know overall pass percentage, toppers list and other details

UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, जानें कैसा रहा 10वीं, 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट

  • UBSE UK Board 10th, 12th Result OUT: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जानें उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं, 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 2025 कैसा रहा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, जानें कैसा रहा 10वीं, 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट

ubse.uk.gov.in 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 कैसा रहा-

उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 83.23% रहा है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 86.20 प्रतिशत रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 80.10 प्रतिशत रहा है।

अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 493 अंक हासिल कर टॉप किया है। केशव भट्ट, एस.पी.आई.सी. कारबारी ग्रांट, देहरादून और कोमल कुमार, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आई.सी. उत्तरकाशी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 489/500 कुल 97.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष सिंह रावत, SVMIC आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500 कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन से 38.82 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सेकेंड डिविजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 38536 कुल 36.23 प्रतिशत है। थर्ड डिविजन से 0.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 7575 कुल 7.12 फीसदी है। उत्तराखंड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 में जनपद पिथौरागढ़ ने कुल 91.90 प्रतिशत के साथ सभी जनपदों में टॉप किया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, उम्मीद से कम आते हैं नंबर तो रिवैल्युएशन का विकल्प
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 ubse.uk.gov.in पर जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 कैसा रहा-

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 90.77% रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा है।

कमल सिंह चौहान, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा, बागेश्वर तथा जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा, हल्द्वानी, नैनीताल के छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में 496/500 कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।

कनकलता, एसवीएम आईसी न्यू तहरी, टिहरी गढ़वाल की छात्रा ने 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा लड़कियों की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है। दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त, उत्तराक्षी, प्रिया सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के छात्र और दीपा जोशी, पीपी एसवीएमआईसी, यूएस नगर की छात्रा ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.80% के साथ 494/500 अंक प्राप्त तीसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सम्मान सहित उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 12439 कुल 11.32 प्रतिशत है। फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30681 कुल 27.92 प्रतिशत है। सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 41966 कुल 38.19 प्रतिशत है। थर्ड डिविजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 14631 कुल 13.31 प्रतिशत है। उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 में जनपद चम्पावत ने कुल 96.97 प्रतिशत के साथ सभी जिलों में टॉप स्थान प्राप्त किया है।