Encounter took place at 2 places in Chhattisgarh, 18 Maoists were killed, 4 soldiers were injured छत्तीसगढ़ में 2 जगह हुई मुठभेड़! सुरक्षाबलों ने 18 माओवादी मार गिराए; 4 जवान ऑपरेशन में हुए घायल, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Encounter took place at 2 places in Chhattisgarh, 18 Maoists were killed, 4 soldiers were injured

छत्तीसगढ़ में 2 जगह हुई मुठभेड़! सुरक्षाबलों ने 18 माओवादी मार गिराए; 4 जवान ऑपरेशन में हुए घायल

  • ये ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए हैं। इनमें 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। 4 जवान भी घायल हुए हैं।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, रायपुरSat, 29 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 2 जगह हुई मुठभेड़! सुरक्षाबलों ने 18 माओवादी मार गिराए; 4 जवान ऑपरेशन में हुए घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इन दो ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने कम से कम 18 संदिग्ध माओवादियों को मार गिराया है। इसमें चार जवान भी घायल हो गए। सुकमा में 11 महिला कार्यकर्ताओं समेत 17 माओवादी मारे गए।

खूफिया सूचना पर शुरू हुई मुठभेड़

शनिवार शाम को बीजापुर के नरसापुर जंगलों में सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी को मार गिराया। बीजापुर के एक सीनियर पुलिस ऑफीसर ने बताया कि हमने एक शव और हथियार बरामद किए हैं। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सुकमा मुठभेड़ सुबह 8 बजे हुई जब खूफिया रिपोर्ट में सुकमा जिले के केरलापाल पुलिस स्टेशन के गोगुंडा, नेंडम और उपमपल्ली इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे।

किस दल के 4 जवान हुए घायल

बस्तर रेंज के पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इनमें सीपीआई (माओवादी) के विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य (एसजेडसीएम) का एक सदस्य भी शामिल है। इस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी - डीआरजी सुकमा के तीन और सीआरपीएफ का एक घायल हुए हैं।

अब तक 7 माओवादियों की हुई पहचान

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि हमने शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा और शनिवार सुबह गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 17 माओवादियों के शव बरामद किए। आईजी ने बताया, मारे गए 17 माओवादियों में से सात की पहचान हो गई है, जबकि बाकी शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

मुठभेड़ के बाद मिला हथियारों का जखीरा

मुठभेड़ में एसजेडसीएम सदस्य कुहदामी जगदीश उर्फ ​​बुधरा भी मारा गया। वह माओवादी नेता और दरभा डिवीजन का सचिव था, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह सुकमा जिले में एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर और विस्फोटक सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।