DC vs GT: इशांत शर्मा के मैदान छोड़ने पर हुआ बवाल, फिर आशीष नेहरा ने चली ये चाल; अंपायर्स हैरान
- इशांत शर्मा के मैदान छोड़ने की घटना 19वें ओवर के बाद की है। अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने के बाद इशांत शर्मा ने तुरंत फील्ड छोड़ दी थी। हालांकि यह नियमों के खिलाफ था, जिसकी वजह से अंपायरों ने उन्हें वापस फील्ड पर आने को कहा।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इशांत शर्मा के फील्ड छोड़ने को लेकर बवाल हुआ। दरअसल, 19वां ओवर डालने के तुरंत बाद इशांत शर्मा ने मैदान छोड़ दिया, जिसको लेकर अंपायर ने सवाल उठाए। कुछ देर नियमों को लेकर बहस चली फिर गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक ऐसी चाल चली जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात टाइंटस के सामने जीत के लिए 204 रनों का टारगेट रखा है।
इशांत शर्मा के मैदान छोड़ने की घटना 19वें ओवर के बाद की है। अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने के बाद इशांत शर्मा ने तुरंत फील्ड छोड़ दी थी। हालांकि यह नियमों के खिलाफ था, जिसकी वजह से अंपायरों ने उन्हें वापस फील्ड पर आने को कहा।
अंपायरों ने इसको लेकर शुभमन गिल से बात की और बाद में फोर्थ अंपायर से आशीष नेहरा भी बहस करते हुए नजर आए। जब सबस्टीट्यूट फील्डर के लिए अंपायर नहीं माने तो आशीष नेहरा ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए इशांत शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड से रिप्लेस कर दिया।
आशीष नेहरा के इस फैसले का अंपायरों के पास भी कोई जवाब नहीं था और उन्हें इशांत शर्मा के बिना ही खेल को शुरू करना पड़ा।
बता दें, गुजरात टाइटंस को इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते पेनेल्टी का भी सामना करना पड़ा है। आखिरी ओवर में उनके चार फील्डर ही बाउंड्री पर रहे। हालांकि साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20वें ओवर से 9 ही रन खर्च किए।
बात मुकाबले की करें तो दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर कप्तान अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 39 रनों की पारी खेली। हैरानी की बात यह है कि टीम किसी भी खिलाड़ी के अर्धशतक के बिना 200 के पार पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे जिन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद से पर्पल कैप भी छीनी।