ICC rankings Smriti Mandhana Deepti Sharma retain their spots आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का जलवा, टॉप पर है कौन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC rankings Smriti Mandhana Deepti Sharma retain their spots

आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का जलवा, टॉप पर है कौन

  • आईसीसी की महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का जलवा कायम है। भारत की उप-कप्तान और ऑलराउंडर ने मंगलवार को यहां जारी ताजा रैंकिंग में क्रमशः अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का जलवा, टॉप पर है कौन

आईसीसी की महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का जलवा कायम है। भारत की उप-कप्तान और ऑलराउंडर ने मंगलवार को यहां जारी ताजा रैंकिंग में क्रमशः अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। मंधाना के अलावा कोई अन्य भारतीय शीर्ष-10 में मौजूद नहीं है। सूची में कप्तान हरमनप्रीत कौर 11वें स्थान पर, जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर और शेफाली वर्मा उनसे एक पायदान नीचे हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर हैं, उनके बाद टीम की साथी तहलिया मैकग्रा मौजूद हैं।

मूनी ने किया इजाफा
मूनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 75 और 70 रन बनाकर शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 32 रन की पारी खेलने वाली फोबे लिचफील्ड तीन स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गईं। स्टार ऑलराउंडर मेली केर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे मैच में 40 रन की पारी के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान की बढ़त हासिल की जबकि न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर पिछले महीने शीर्ष क्रम में कुछ लगातार पारियों की बदौलत 20 स्थान का सुधार करते हुए 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

सदरलैंड ने लगाई छलांग
दीप्ति ने इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और पाकिस्तान की सादिया इकबाल के बाद गेंदबाजों में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। सदरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के लिए व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गई। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गई।

डार्सी ब्राउन 12 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंची। केर टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि मैकग्रा (तीन पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और सदरलैंड (एक पायदान ऊपर 21वें स्थान पर) ऊपर की ओर बढ़ने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं।