IND vs AUS Champions Trophy Umpire warns with Shubman Gill over Travis Head Catch ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को मिली अंपायर की वॉर्निंग, क्या हुई गलती, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Champions Trophy Umpire warns with Shubman Gill over Travis Head Catch

ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को मिली अंपायर की वॉर्निंग, क्या हुई गलती

  • IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को मिली अंपायर की वॉर्निंग, क्या हुई गलती

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। शुभमन गिल ने बाउंड्री पर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच पकड़ा। लेकिन इस कैच पर अंपायर ने शुभमन गिल से खुश नजर नहीं आए। जब भारतीय खिलाड़ी गिल के आउट होने का जश्न मना रहे थे तो अंपायर ने शुभमन गिल को बुलाकर समझाया। बताया जा रहा है कि अंपायर इस बात से नाखुश थे कि गिल ने कैच पकड़ने के बाद उसे कुछ देर तक होल्ड नहीं किया।

आक्रामक अंदाज में जश्न
ट्रेविस हेड ने आज के मैच में भी काफी आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने 33 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के भी लगाए। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हेड ने सामने की तरफ गेंद को छक्के के लिए उड़ाया। लेकिन शुभमन गिल ने एक लंबी दौड़ लगाने के बाद कैच पकड़ लिया। कैच पकड़ने के बाद गिल ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में उन्होंने कैच लेते ही गेंद को उछाल दिया। अंपायर इस बात से नाखुश थे। बाद में अंपायर ने गिल को बुलाकर उनसे बातचीत की और कैच पकड़ने के बाद गेंद थोड़ी देर तक पकड़े रहने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:इसे कहते हैं किस्मत जोरदार होना; स्टंप में लगी बॉल फिर भी आउट नहीं स्मिथ, कैसे
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल सा संयोग, क्यों बढ़ी फैन्स की धड़कन
ये भी पढ़ें:इंडिया को फायदा...ICC ने ऐसा क्यों किया? विव रिचर्ड्स ने CT को लेकर उठाया सवाल

कंगारुओं ने जीता था टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद शुरुआती 15 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बना लिये। अहम मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने पारी की पहली गेंद में मोहम्मद शमी से मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 33 गेंद में 39 रन बनाये। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल को कैच देकर पवेलियन लौटे। शमी ने इससे पहले कूपर कोनोली को खाता खोले बगैर आउट किया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच को जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है।