India Champions Trophy winner Top 5 heroes indian team Kuldeep yadav rohit sharma कुलदीप का कमाल, रोहित का धमाल; टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले पांच हीरो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Champions Trophy winner Top 5 heroes indian team Kuldeep yadav rohit sharma

कुलदीप का कमाल, रोहित का धमाल; टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले पांच हीरो

  • IND vs NZ Champions Trophy Final: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। 252 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चार विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
कुलदीप का कमाल, रोहित का धमाल; टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले पांच हीरो

IND vs NZ Champions Trophy Final: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। 252 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चार विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। भारत की जीत में स्पिनर्स के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी काफी अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में जहां कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल किया। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने फ्रंट पर रहते हुए टीम को लीड किया। आइए एक नजर डालते हैं भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने वाले पांच हीरोज पर...

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने एक के बाद एक दो ओवरों में न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। कुलदीप ने पहले तो खतरनाक नजर आ रहे रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने केन विलियसन का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ लिया। कुलदीप ने रनों की गति को भी कंट्रोल करके रखा। इसकी परछाई कुलदीप के गेंदबाजी आंकड़ों में भी नजर आती है। कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन खर्च करके दो अहम विकेट लिए।

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर कीवी बल्लेबाजों को अपनी मिस्ट्री के जाल में फंसाया। पहले तो उन्होंने आठवें ओवर में ही विल यंग को चलता करके न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब कर दी। विल यंग वरुण चक्रवर्ती की गेंद को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को भी आउट किया। 34 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स वरुण की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे।

केएल राहुल
केएल राहुल ने विकेटों के पीछे तो शानदार रोल निभाया ही। साथ ही उन्होंने बैटिंग में अपनी कूल और कंपोज अप्रोच दिखाई। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अनावश्यक दबाव नहीं आने दिया। राहुल ने मात्र एक चौका और एक ही छक्का लगाया, लेकिन फिर भी उनका स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर रहा। उन्होंने पहले अक्षर पटेल के साथ और फिर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारियां निभाईं।

रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने पहले ही ओवर से आक्रमण शुरू कर दिया और काइल जैमिसन की गेंद पर छक्का जड़कर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लगातार आक्रमण जारी रखा और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। रोहित ने तय किया कि भारत को तेज और सॉलिड शुरुआत की। भारतीय कप्तान ने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। रोहित ने तीन छक्के और 7 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिस्ट्री गर्ल संग दिखे चहल, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम इंडिया संकट में थी। शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में एक के बाद एक आउट हो चुके थे। ऐसे वक्त में श्रेयस से उम्मीद थी कि वह एक बार फिर से भारत को ठोस आधार प्रदान करेंगे। श्रेयस ने ऐसा ही कुछ किया। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत को संकट से उबारा। श्रेयस ने 48 रनों की शानदार पारी खेली।

 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |