विराट कोहली से मिलने मैदान में पहुंच गया फैन, दीवानगी का वीडियो देखा क्या?
- IPL 2025: क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली की दीवानगी कोई नई बात नहीं है। शनिवार को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में एक बार फिर इस दीवानगी का नजारा देखने को मिला।

IPL 2025: क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली की दीवानगी कोई नई बात नहीं है। शनिवार को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में एक बार फिर इस दीवानगी का नजारा देखने को मिला। केकेआर और आरसीबी के इस मैच में एक फैन कंटीली झाड़ियों को पार करके मैदान में कूद गया। इसके बाद वह बल्लेबाजी कर रहे कोहली के पास भी पहुंच जाता है। अब इसका वीडियो भी सामने आया है।
कूदकर मैदान पहुंचा दर्शक
यह मैच ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइड राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग करने उतरे थे। इस मैच में एक मौका ऐसा आया जब एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में पहुंच गया। इससे पहले उसने खेल वाले एरिया में दर्शकों की एंट्री रोकने के लिए लगी कंटीली बाड़ को पार किया। फिर कोहली का यह फैन मैदान में पहुंच गया था। मैदान में पहुंचने के बाद वह विराट कोहली के पैरों में दंडवत हो गया।
लगा लिया गले
कोहली को प्रणाम करने के बाद यह फैन खड़ा होता है और खूब कसकर उनके गले लग जाता है। तब तक स्क्वॉयर लेग पर खड़ा अंपायर कोहली की तरफ दौड़ते हुए पहुंचता है। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा के जवान भी वहां पहुंच गए। इन लोगों ने किसी तरह की फैन को कोहली से अलग किया और उसे लेकर बाहर गए। बाहर जाते हुए भी वह फैन बड़े जोश में अपने हाथ झटक रहा था।
क्या हुआ मैच में
केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में क्रुणाल पांड्या और जोस हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी रही। इसकी बदौलत आरसीबी ने केकेआर पर 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने 36 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर एक छोर संभाले रखा तो वहीं दूसरे छोर से उन्हें सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार का अच्छा साथ मिला।